Home सुर्खियां Petrol Bomb Hurled At RSS Functionary’s Residence in Tamil Nadu | RSS...

Petrol Bomb Hurled At RSS Functionary’s Residence in Tamil Nadu | RSS पदाधिकारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV में कैद हुआ सब!

नमस्कार दोस्तों, RSS के कार्यकर्ताओं पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास तांबरम में चितलापक्कम में आरएसएस के पदाधिकारी सीतारामन के आवास पर पेट्रोल बमों से हमला किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पेट्रोल पंप फेकने वाले दो संदिग्ध युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक चेन्नई के तांबरम के पास आरएसएस के एक कार्यकारी के घर पर रात को बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका, पल्लीकराना के वरिष्ठ पुलिस  अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

RSS Office Bomb Attack News in Hindi | केरल कन्नूर के RSS ऑफिस पर बम से हमला, जाने पूरा मामला!

Tamil Nadu Petrol Bomb Hurled On RSS Functionary Residence Near Chennai Police Efforts To Nab Two Unidentified People News in Hindi | RSS पदाधिकारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV में कैद हुआ सब!

Petrol Bomb Hurled At RSS Functionary’s Residence in Tamil Nadu

 आरएसएस के पदाधिकारी सीतारामन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रात के तकरीबन 4:00 बजे उन्हें एक आवाज आई, जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो उन्होंने आग लगेगी देखा, पहले उन्हें लगा की शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ है, इसके बाद हमने आग को बुझाया और लिस अधिकारियों को बुलाया, पुलिस को आरोपियों सीसीटीवी फुटेज मिल गई है।

RSS पदाधिकारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV में कैद हुआ सब!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तमिलनाडु में आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके पदाधिकारियों के परिसरों पर एनआईए द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद और इससे पहले भाजपा कार्यालय और एक कपड़ा दुकान पर पेट्रोल बम फेंका था, गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई।

लगातार हो रहे है हमले !

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि टेक्सटाइल सिटी कोयंबटूर के ओप्पनाकारा गली में एक कपड़ा दुकान पर पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद शहर के न्यू सिद्धपुदुर इलाके में वीकेके मेनन रोड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेक दिया था। इस घटना ला भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाले संगठन पीएफआई के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस गिरफ्तारी के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

BJP leader Mousumi Das Attacked News in Hindi | पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता Mousumi Das पर चाकू से हमला, पार्टी का दावा- TMC के गुंडों का हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here