सूरत: भीषण आग, Surat Massive Fire 15 की मौत, बच्चो ने जान बचाने के लिए लगाई तीसरी इमारत से छलांग :- गुजरात के सूरत शहर के सरथाना इलाके में स्तिथ तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग की वजह से 15 छात्रों की मौत हो गई| बिल्डिंग के जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कोचिंग इंस्टीटूट चल रहा था| भीषण आग से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में मौजूद बच्चों ने चौथी मंजिल से ही छलांग लगा दी, बिल्डिंग से कूदने की वजह से कई स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है| घटना स्थल पर 18 गाड़ियां मौकाए वारदात पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुई है| अब तक आग नहीं पाया जा सका है| न्यूज एजेंसी ANI ने सूरत के पुलिस कमिश्नर के हवाले जानकारी दी है की इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है| मृतकों की संख्या में आगे इजाफा हो सकता है| सोशल मीडिया पर सूरत शहर में लगी इस बिल्डिंग से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रही है| जिनमें देखा जा सकता है की कैसे बच्चे अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी|।
इस घटना के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जाहिर किया है| उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- ‘सूरत में हुई इस त्रासदी से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों
Very Sad ? … My heart goes to effected families. #surat @ZeeNewsHindi pic.twitter.com/nrZxOwgV1y
— शर्मा जी का लड़का ? (@ItsSDSharma) May 24, 2019
|
At least 15 dead in shocking Surat fire tragedy. Another scary clip of the incident pic.twitter.com/oTOovmbap7
— DeshGujarat (@DeshGujarat) May 24, 2019
Fire in surat in a coaching centre at the top floor. Atleast 15 students dead and many injured. Watch the horrific video. Students had no route to escape they can be seen jumping from the top to save their lives. #SuratFire #surat #students pic.twitter.com/8NyZa27vfT
— TheBrahmastra (@THE_BRAHMASTRA) May 24, 2019
गुजरात सरकार ने इस घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है| गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने इस हादसे की जाँच के आदेश दे दिए है| इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवार वालों को 4 लाख रूपये वित्तीय राशि देने का ऐलान किया गया है|
VIDEO: In dramatic self-rescue, students seen jumping off burning #Surat building #Sarthana #suratfire #Gujarat https://t.co/7y9LUPPWRA
— India TV (@indiatvnews) May 24, 2019
Horrific tragedy unfolding in Surat. Prayers with all…. pic.twitter.com/WXcNqw6spr
— Nistula Hebbar (@nistula) May 24, 2019
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है की तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल पर कोचिंग सेंटर चल रहा था| जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे| इस घटना में दमकल विभाग का कहना है की आग लगने की वजह के बारे में अभी कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है| बिल्डिंग में लगी आग के बाद चारो तरफ अफरा तफरी मच गई|
Surat fire: Visuals of rescue operations underway at the site of the incident. #Gujarat pic.twitter.com/koHs359NM8
— ANI (@ANI) May 24, 2019
I don’t know when these illegal coaching centres will be banned.
Really shocked and in pain after seeing scene of #Surat tragedy today. pic.twitter.com/BExzSwrSox— Rish@bh (@rishabh1123) May 24, 2019
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat !! Till now 15 children lost their life , My condolences to the family of that all children. I pray the injured make a speedy recovery ??#SuratFireTragedy #Surat pic.twitter.com/p1OWxTEebE
— Venus (@VinasSmile) May 24, 2019