Home सुर्खियां सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए, एससी-एसटी एक्ट फैसले...

सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए, एससी-एसटी एक्ट फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए, एससी-एसटी एक्ट फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के द्वारा दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले पर रोका लगाने से मना कर दिया है| अदालत के इस फैसले से सरकार को तगड़ा झटका लगा है| याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा की हम इस अधिनियम के खिलाफ नहीं है| लेकिन किसी बेकसूर को सजा ना मिले इसीलिए ये फैसला किया गया है| कोर्ट ने सभी दलों से दो दिनों के अंदर इस मामले पूर्ण जवाब देने के लिए कहा है| इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी|

सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए, एससी-एसटी एक्ट फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश याचिका की सुनवाई के लिए जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई में बेंच का गठन किया है| उच्चतम न्यायालय की इस पीठ ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि वह प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध करे की इस मामले की सुनवाई एससी/ एसटी फैसला सुनाने वाली पीठ ही करें|

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

कल सोमवार 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनो ने भारत बंद बुलाया था| इस दौरान उत्तर भारत में प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण किया था|| कई राज्यों से आगजनी और गोलीबारी की खबरे भी आई थी| बंद के मद्देनजर स्कूल कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया वही इंटरनेट सेवा भी बाधित रही|


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने 20 मार्च को फैसला सुनाते हुए कहा था की इस एक्ट के तहत गिरफ्तार व्यक्ति की तुरंत गिरफ़्तारी नहीं होनी चाहिए| ऐसे मामले में पहले जाँच हो और उसके बाद ही गिरफ़्तारी की जानी चाहिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here