हेलो दोस्तों नमस्कार, मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है, या दोस्तों आपको बता दें कि मशहूर मराठी निर्देशक सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें कि सोमवार यानि 19 अप्रैल 2021 को पुणे में सुमित्रा भावे का निधन हुआ है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुमित्रा भावे मराठी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा थीं। वह बेहतरीन डायरेक्टर के साथ साथ एक अच्छी मशहूर कहानीकार, पटकथा लेखिका और गीतकार भी थीं। सुमित्रा ने अपने 78 साल के जीवन में एक से बढ़कर एक फिल्में और कहानियां लिखी है, जिनकी आज भी तारीफ की जाती है।
श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook
Sumitra Bhave Passed Away (Death News in Hindi)
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक सुमित्रा भावे काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी, शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सुमित्रा का इलाज जारी था, बताया जा रहा है कि सुमित्रा के मध्य फेफड़ों के रोग से ग्रस्त थे, यह एक खतरनाक बीमारी है। जिसके चलते उनके जान चली गई है। आपको बता दें कि सुमित्रा भावे का जन्म 12 जनवरी 1943 को पुणे में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में मराठी इंडस्ट्री को कई फिल्मी दिए हैं, यही नहीं बल्कि सुमित्रा ने 50 से ज्यादा लघु फिल्मों और कुछ मराठी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया है।
सुमित्रा भावे ने ‘दहावी फ’, ‘संहिता’, ‘दोघी’, ‘नितल’, ‘अस्तु’ और ‘वेलकम होम’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है। सुमित्रा भावे ने 1980 के दशक में सुनील सुकथनकर के साथ मिलकर कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इन दोनों जोड़ी ने मिलकर 17 फिल्मों को एक साथ डायरेक्ट किया है। यही नहीं बल्कि इन दोनों को फिल्म ‘दहावी फ’, ‘दोघी’, ‘अस्तु’, ‘कासव’, के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया था। सुमित्रा के निधन के बाद मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज उनके निधन पर दुख जता रहे हैं और उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज