नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur Bus Accident) में बुधवार सुबह तकरीबन 5:00 बजे ड्राइवर की लापरवाही के चलते टूरिस्ट बस डिवाइडर से जा टकराई, जिसके कारण बस में सवार 28 यात्री घायल हो गए, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर गोसाईगंज में हुआ है। इस हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताये जा रहे हैं।
Sultanpur Bus Accident in UP News in Hindi
अभी जो ताज़ा जानकारी निकलर सामने आ रही है उसके मुतबिक महाराष्ट्र प्रांत के पुणे निवासी कई श्रद्धालु गंगाताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिये बुक किया था। सभी टूरिस्ट बस एक साथ श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थी, इसी दौरान बीच रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।
श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रही बस डिवाइडर से टकराई, 28 लोग घायल
अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक इस हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ इस घटना की सुचना पुलिस प्रशासन को दी गई। डॉक्टरों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस हादसे में घायल हुए 28 श्रद्धालुओं में से 14 श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई। साथ ही तीन घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिस दौरान यह सड़क हादसा हुआ और दौरान बस में कुल 48 श्रद्धालु मौजूद थे। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दो अलग-अलग हादसे
गनीमत यह रही कि इस हफ्ते में अभी तक किसी की जान नहीं गई, कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। उधर, बांदा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।