गोरखपुर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहाँ पर अस्पताल के एक कर्मचारी शहाना उर्फ सुहानी सिंह को एक दरोगा ने आत्महत्या करने पर मजबूर किया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दरोगा को कोर्ट में पेश किया गया है। उसके बाद दरोगा को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान शहाना के परिवार वालों ने एसएसपी से बातचीत करी। इस दौरान इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगाई गई। स्वजन ने बक्शीपुर पहुँचकर मकान मालिक से घटना की बातचीत करी। एसएसपी डा. विपिन ताडा का ऐसा कहना है कि मृत भीटी गांव निवासी शहाना दारोगा राजेंद्र सिंह के साथ में बक्शीपुर में किराये के कमरे में रहती थी।
Shahana Suicide Case News in Hindi
15 अक्टूबर की सुबह किराये के कमरे में शहाना का शव लटका हुआ पाया गया। शहाना की माँ तहरुन निशा ने दरोगा राजेंद्र सिंह के खिलाफ बिटिया को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के लिए केस दर्ज कराया। दारोगा की प्रताड़ना से परेशान आकर शहाना ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
रविवार को हुई थी गिरफ्तारी
सबूतों और रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर रविवार की रात में बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र स्थित श्रीनगर गांव के रहने वाले आरोपित दारोगा राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्लीज जानकारी दिया कि आरोपियों को जज के सामने सोमनाथ दोपहर को पेश किया जाएगा, अभी फिलहाल आरोपी जेल में स्थित है।यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए बेहद शर्मनाक है, इस मामले ने पुलिस की छवि को खराब किया है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।