Home सुर्खियां DR. CS Jain Passed Away Death News in Hindi – 30 हजार...

DR. CS Jain Passed Away Death News in Hindi – 30 हजार से अधिक शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ सीएस जैन का निधन हार्ट अटैक के कारण

नमस्कार दोस्तों, भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जी हां दोस्तों को बता दे की भोपाल राजधानी के सबसे बड़े फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सीएस जैन (DR. CS Jain) का निधन हो गया है। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक डॉ सीएस जैन  की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को वह एक पार्टी में डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज़ दर्द उठा, जिसके बाद वह वही पर फर्श पर बैठ गए। देखते ही देखते लोगों के सामने डॉ सीएस जैन का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। पार्टी में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन उससे पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

DR. CS Jain Passed Away Death News in Hindi, 30 हजार से अधिक शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ सीएस जैन का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है, डॉ सीएस जैन कौन थे ?, DR. CS Jain Death Video

DR. CS Jain Passed Away News in Hindi

सोशल मीडिया पर डॉ सीएस जैन (DR. CS Jain) की मृत्यु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जहांनुमा होटल का बताया जा रहा है, जहा वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में आए थे।

डॉ सीएस जैन (DR. CS Jain) कौन थे ?

पार्टी में मौजूद उन्होंने बताया कि जिस दौरान या घटना हुई उस दौरान पार्टी में 50 से ज्यादा बड़े और सीनियर डॉक्टर्स भी मौजूद थे, सभी डॉक्टर पार्टी का आनंद ले रहे थे, जैसा कि हम स्पष्ट तौर पर वीडियो में देख सकते हैं, वही डॉ सीएस जैन (DR. CS Jain) भी गानों की तान पर थिरक रहे थे।इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आता है और वह गिर जाते हैं।आपको बता दे की डॉक्टर सीएस जैन 1975 बैच के डॉक्टर थे। इसी के साथ वह शहर के सबसे पुराने फोरेंसिक एक्सपर्ट थे।

DR. CS Jain Death Video

जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद डॉ सीएस जैन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उससे पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी। आपकी जानकारी के बता दे कि उन्होंने अपने करियर में करीब 30 हजार से ज्यादा शवों का पोस्टमार्टम किया है। इनकी एक बेटी है जो अमेरिका में रहती हैं, मंगलवार यानी 19 अक्टूबर 2021 को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हार्ट अटैक के कारण होने वाली मृत्यु के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे, अपना ध्यान रखे और सुरक्षित रहे। देश और दुनिया से ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here