नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण प्लेन को पाकिस्तान का कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, बता दे की विवान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि “स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था, विमान की पाकिस्तान के कराची में सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है, और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है।
Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan
विमान में सवार सभी यात्रियों को कराची के हवाई अड्डे पर नाश्ता कराया गया है, और एक दूसरे विमान को कराची भेजा गया है, जिस की सहायता से सभी यात्रियों को दुबई ले जाया जाएगा। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे स्पाइसजेट के विमान को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं, कुछ ही समय पहले दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान अचानक खराब हो गया था, जिसके चलते उसे वापस दिल्ली लौटना पढ़ा था।
First photographs of the SpiceJet flight which landed in Karachi, Pakistan due to technical snag. The flight was in way from Delhi to Dubai. Replacement aircraft is being sent from Delhi to Karachi to take passengers to Dubai. pic.twitter.com/EpEVQCPaqW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 5, 2022
दिल्ली से दुबई जा रहे विमान की पाकिस्तान कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
जांच में सामने आया था कि जब विमान 5000 मीटर की फीट की ऊंचाई पर था तभी केबिन में अचानक दुआ आने लगा, जिसके चलते अभिमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, इसके बाद दूसरे विमान से सभी यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया। इसे पहले की बात करें तो पटना में स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते हवाई जहाज के इंजन में आग लग गई थी, इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
No end to SpiceJet 'Horror'
4th incident in the last 2 weeks
A #SpiceJet flight en route to #Dubai from #Delhi had to make an emergency landing at the #Karachi airport.
Passenger safety dispute erupts@DEKAMEGHNA shares more. pic.twitter.com/13GosJGALu
— TIMES NOW (@TimesNow) July 5, 2022
स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट पर डीजीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी गई थी, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाएं मुख्य टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया। जिसके बाद विमान को पाकिस्तान कराची में लैंड करवाया गया। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।