नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से एक बार फिर दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में बिहार की रहने वाली एक छात्रा स्वाति सिंह की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है, इस समय वह कोमा में है। युक्ति को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है। छात्रा के दोस्त और परिजन लड़की के ट्रीटमेंट के लिए डोनेशन कलेक्शन कर रहे हैं।
Car Hits 3 Students in Greater Noida News in Hindi
Greater Noida Accident News: स्वाति सिंह के साथ घायल हुई छात्रा ने अपने बयान में बताया की उनको पीछे से सेंट्रो कार ने बहुत तेज टक्कर मार दी थी। जिसके चलते वह तीनो घायल हो गए। इस हादसे में स्वाति को काफी गंभीर चोट आई है और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है स्वाति ब्रेन हेमरेज हो गया है, और दाहिने पैर में 5 फ्रैक्चर भी आए हैं। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पुलिस की तरफ से अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है, मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने 3 छात्राओं को कुचला, स्वाति सिंह कोमा में गई!
छात्र की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना वाली रात को उन्हें बताया गया था कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने के बाद वह ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है, स्वाति के साथ दो अन्य छात्रा घायल हुई, जिन्हें मामूली चोटें आई थी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
स्वाति सिंह के लिए डॉक्टरों ने क्या कुछ कहा ?
डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्वाति सिंह को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, खून जमा हो गया था, जिसे ट्रीटमेंट के बाद निकाल दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद स्वाति की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। पैर में भी फैक्चर आया हुआ है।
हादसा कब और कैसे हुआ है ?
शुरुआती जांच में सामने आया है कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यह हादसा 31 दिसंबर 2022 की रात को हुआ था। सेंट्रो कार में सवार तीन युवकों ने बाजार से सामान लेकर घर जा रही तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी, बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था, इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।