नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर सामने आ रही है की जनार्दन (Janardhanan) का निधन हो गया है, काफी जगह दावा किया जा रहा है कि वह अब हमारे बिच नहीं रहे। जैसा की आप सभी को मालूम है की जनार्दन एक बहुत अच्छे फिल्म निर्माता के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी है, इन होने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मलयालम फिल्म में सबसे अधिक अपने जनार्दन को एक्टिंग करते हुए देखा होगा। लेकिन आपको बता दे की अभी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हुई है की जनार्दन का निधन हुआ है या फिर नहीं।
Janardhanan Death OR Alive?
जनार्दन ने अपने करियर की शुरुआत 1971 में केएस सेतुमाधवन द्वारा निर्देशित बनी फिल्म “अद्याठे कड़ा” से की थी, इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में देखने को मिले थे। जनार्दन अपने 75 साल की करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है। जनार्दन अपने फैंस के बिच अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज के चलते काफी मशहूर है, और उनके निधन की खबर सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों को काफी दुःख पंहुचा है।
कहां जा रहा है की जनार्दन (Janardhanan) परिवार वालों ने उनके मृत्यु की पुष्टि कर दी है, लेकिन परिवार वालों ने जनार्दन के मृत्यु का कारण अभी तक नहीं बताया है। अभी भी मशहूर एक्टर जनार्दन के निधन पर कई खुलासे होने बाकी है। यह भी हो सकता है की वह सिर्फ एक अफवाह हो, लेकिन DekhNews अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पंहुचा है, और न ही हम इस खबर की पूर्ण रूप से पुष्टि करते है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।