Home सुर्खियां Snapchat Paid Subscription Service Details in Hindi | स्नैपचैट इस्तेमाल के...

Snapchat Paid Subscription Service Details in Hindi | स्नैपचैट इस्तेमाल के लिए चुकाने पड़ सकते हैं साल के 3700 रुपए? पढ़े खबर!

नमस्कार दोस्तों यह लेख सोशल मीडिया पर आधारित एक ऐप से जुड़ी है जोकि अभी के समय में काफी ज्यादा यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। जी हां बात कर रहे स्नैपचैट यूजर्स की जिनके लिए एक बुरी खबर आ रही है। खबर की माने तो जल्द ही स्नैपचैट यूजर्स को ऐप को यूज करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) नाम के अपने पेड सब्सक्रिप्शन की तैयारी कर रहा है।

Snapchat Paid Subscription Service Details in Hindi, Snapchat Plus Subscription Plan Price, Snapchat Paid Plan Price More Details in Hindi | स्नैपचैट इस्तेमाल के लिए चुकाने पड़ सकते हैं साल के 3700 रुपए? पढ़े खबर!
Snapchat Paid Subscription Service

Snapchat Paid Subscription Service Details in Hindi

जल्दी स्नैपचैट क्लास अपना सब्सक्रिप्शन प्लेन लॉन्च करने वाला है कोमा दोस्तों अब आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह स्नैपचैट प्लस का भी सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस खबर के सामने आने से पहले टेलीग्राम यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की खबर सामने आई आई थी। अब इसके बाद स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) नाम से स्नैपचैट यूजर्स से चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है।

Snapchat+ Subscription Plan Price

स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात की जाए तो आपको स्नैपचैट प्लस के 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 4.59 यूरो (करीब 370 रूपये) होने की खबर सामने आई है वहीं अगर 6 महीने के प्लान की बात की जाए तो इसके लिए यूजर को 24.99 यूरो (लगभग 2000 रूपये) चुकाने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्लान 47.99 यूरो (करीब 3700 रूपये) का हो सकता है। स्नैपचैट के मुख्य प्रवक्ता मार्कमैन ने द वर्ज को दिए गए एक बयान में दावा किया है कि स्नैपचैट अपनी पेड सब्सक्रिप्शन पप्लान पर इंटरनली काम कर रहा है। मार्क मैन ने बताया कि कंपनी अभी स्नैपचैट के शुरुआती टेस्टिंग में बिजी है। उन्होंने कहा कि हम अपने यूजर्स को  एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स की जानकारी देने के लिए बहुत उत्सुक है।

ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने दी जानकारी

ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने अपने टि्वटर अकाउंट से स्नैपचैट प्लस के अनुमानित सब्सक्रिप्शन प्लान को शेयर किया है। जैसा कि ट्वीट से पता चलता है स्नैपचैट प्लस के 1 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत यूरो 4.59 (लगभग 370 रुपए) रखी गई है जबकि 6 महीने की सब्सक्रिप्शन कीमत यूरो 24.99 है वही सालाना सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यूजर्स को करीब यूरोप 45.99 चुकाना होगा। इसके साथ ही कंपनी सब्सक्रिप्शन की जागरूकता बढ़ाने के लिए यूजर्स को 1 हफ्ते का फ्री ट्रायल दे सकती है। साथ ही के अगर पेमेंट की बात की जाए तो या डायरेक्ट यूजर्स के प्ले स्टोर अकाउंट से जुड़ा होगा जब तक इसे यूज़र कैंसिल नहीं करता है तब तक यह सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ऑटो-रिन्यू हो जाया करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here