नमस्कार दोस्तों, पंजाब (Panjab) के लुधियाना (Ludhiana) से खबर सामने आ रही है जहां सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी को जेल में जमकर कैदियों द्वारा पीटा गया है। मिली जानकारी की बात करें तो सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड (Siddu Moosewala Murder Case) के आरोपी की जेल में अन्य कैदियों साथ किसी बात पर झड़प हो गई थी। जिस झड़प सतबीर के सिर पर काफी चोट लग गई है। घटना के बाद पुलिस सतबीर को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है, उसके सिर पर काफी चोट लगी जिसके बाद उसके सिर पर टांके भी लगे है।
Sidhu Moosewala Murder Case Latest Update News in Hindi | आरोपी को जेल के कैदियों ने जमकर पीटा
पंजाब के लुधियाना के जेल से एक खबर सामने आई है जान सिद्दू मूसे वाला कांड केस में पकड़े गए आरोपी सतबीर को जेल में कैदियों द्वारा पिता गया है। जानकारी की माने तो सिद्धू मूसे वाला हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) के केस में पकड़े गए आरोपी सतवीर के साथ जेल में अन्य कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गई जी झड़प में सतबीर के साथ में काफी चोट लग गई। इसके बाद सतबीर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहा सिर पर ज्यादा चोट लगने की वजह से उसे टांके भी लगाये गए है।
सिद्धू मुसेवाला की हत्या का सौदा 1 करोड़ में तय हुआ था
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की माने तो मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का सौदा एक करोड़ रुपए में तय किया गया था इसमें हर शार्प शूटर को पांच-पांच लाख रूपये दिए गए थे। इसी के साथ यह बात भी सामने आई है कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या वाले दिन आरोपी की गाड़ी में से 10 लाख रुपए भी मिले जिसे कनाडा रहने वाले लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भिजवाया था।
फर्जी पासपोर्ट के जरिये देश से फरार
एक दूसरे मीडिया रिपोर्ट के माने तो सिद्धू मुझसे वाले की हत्या से कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने अनमोल विश्नोई और भांजे सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट बनवा कर हम दोनों को देखकर बाहर भिजवा दिया था। उनका यह फर्जी पासपोर्ट दिल्ली रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से बनवाया गया था। आपको बता दें मुसेवाले की हत्या से पहले उनके पिता बलकौरसिंह ने बयान दिया था कि ‘मेरे बेटे को जान से मारने की 8 बार कोशिश की जा चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उसके पीछे 60 से 80 लोग पड़े हुए है।’