Home मनोरंजन Sidhu Moosewala SYL Song Controversy | सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद...

Sidhu Moosewala SYL Song Controversy | सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आया गाना SYL को लेकर हरियाणा मे विरोध

नमस्कार दोस्तों सिद्दू मूसे वाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका गाना एसवाईएल रिलीज हुआ था। जो गाना अभी चर्चा का विषय बन गया है। ओना चिर पाणी छड्डो, तुपका नी देंगे.. गाने में कही गई इस लाइन को लेकर हरियाणवी लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। एसवाईएल (SYL) का पानी हरियाणा को ना देने की बात कही गई है जिसको लेकर कई लोगों का कहना है कि सिद्धू मुझसे वाला के इस गाने को मूसे वाला की टीम और उसके परिजनों को रिलीज नहीं करना चाहिए था ऐसे गाने दोनों प्रदेश के भाईचारे को खत्म करने का काम करते हैं।

Sidhu Moosewala SYL Song Controversy, Haryana Artists React To New Song SYL Of Sidhu Moosewala, SYL Song Reaction, Sidhu Moosewala Last Song Controversy News in Hindi
Sidhu Moosewala SYL Song Controversy

Sidhu Moosewala SYL Song Controversy

सिद्दू मूसे वाला की हत्या की 26 दिनों बाद उनका गाना एसवाईएल रिलीज किया गया जिसके बाद इस गाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन मे हरियाणा सबसे आगे नजर आ रहा है क्योंकि गाने में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने वाले शब्दों का जिक्र किया गया है। इस गाने को लेकर कई लोगों का मानना है कि सिद्दू मूसे वाला के परिजनों और उनकी टीम को इस गाने को रिलीज नहीं करना चाहिए था ऐसे गाने दोनों प्रदेश पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। पर्दे पास इस गाने का विरोध सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं।

अन्य कलाकारों ने दी प्रतिक्रिया

हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहां है कि वह इस गाने के काट मे नया गाना बनाने की घोषणा की है। हरियाणवी गायक केडी ने भी मूसेवाला के गाने एसवाईएल (SYL) की आलोचना की है। केडी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पानी ना तो कलाकारों ने रोक रखा है और न ही वह रोक सकते है। केडी ने पंजाब को बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि बड़ा भाई छोटे का हक नहीं रख सकता है।

क्या है एसवाईएल (SYL) विवाद?

आपको बता दे हरियाणा से अलग होकर नया राज्य बना था। हरियाणा राज्य के निर्माण के समय एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) के पानी को लेकर विवाद शुरू हो गया था। यह पानी विवाद सदियों से चलता आ रहा है। एसएलवाई के निर्माण को लेकर पंजाब हमेशा आनाकानी करता रहा था जिसको लेकर 1979 में हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में पंजाब को आदेश दिया कि 1 वर्ष के भीतर sl-y का निर्माण कराएं नहीं तो यह कार्य केंद्र के हवाले कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here