Home सुर्खियां SeLFlo Youtuber Commits Suicide in Hyderabad Telangana | यूट्यूब चैनल पर Views...

SeLFlo Youtuber Commits Suicide in Hyderabad Telangana | यूट्यूब चैनल पर Views कम आने पर कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा!

नमस्कार दोस्तों, आज हम SeLFlo Youtuber Commits Suicide in Hyderabad Telangana मामले पर चर्चा करने वाले है। जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  जहां एक यूट्यूबर ने वीडियोस पर Views कम आने पर आत्महत्या करने का कदम उठा लिया। इस मामले का खुलासा हैदराबाद किसने किया है, पुलिस का कहना है कि यूट्यूब चैनल के दर्शकों की संख्या घटने के कारण गुरुवार को 23 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर  खुद खुशी करके अपनी जान दे दी। इस सनसनीखेज के सामने आने के बाद यह खबर काफी चर्चाओं में है, तो चलिए पूरा मामला विस्तार में जानते है।

Deepak Kalal And Sonia Arora MMS Leaked Video Viral | दीपक कलाल और सोनिया अरोरा बैडरूम का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक देखे वीडियो !

SeLFlo Youtuber Commits Suicide in Hyderabad Telangana, SeLFlo Youtube Channel Last Video, Depressed IIIT Student Commits Suicide After YouTube Gaming Channel Views Drop
SeLFlo Youtuber Commits Suicide

SeLFlo Youtuber Commits Suicide in Hyderabad Telangana

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय यूट्यूबर आईआईआईटीएम ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा था, इस छात्र ने गुरुवार सुबह एक रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। हैदराबाद पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि “वह अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी और माता-पिता द्वारा करियर संबंधी सलाह नहीं दिए जाने से निराश था।”

SeLFlo Youtuber Suicide Video

यूट्यूब चैनल पर Views कम आने पर कर ली आत्महत्या, जाने कारण!

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय छात्र एक अपार्टमेंट में रहता था, मौजूदा समय में ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कर रहा था। जांच में सामने आया है कि यह छात्रों अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग से संबंधित सामग्री अपलोड किया करता था। हैदराबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

SeLFlo Youtube Channel Details

जिस छात्र ने तीसरी मंजिल से कूद कर जान दी है, उसके यूट्यूब चैनल का नाम SeLFlo था और उसके 30K subscribers थे। मृतक के पिता रेलवे कर्मचारी हैं। बुधवार की रात जब उसके माता-पिता घर लौटे, तो उन्होंने उसे अपने कमरे में सोता पाया और उसे नहीं जगाया, लेकिन कथित तौर पर छात्र ने सुबह इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यही निकल कर सामने आ रहा है कि छात्र ने व्यूज कम आने और वह अकेला भी महसूस कर रहा था, जिसके चलते SeLFlo Youtuber ने आत्महत्या कर ली। यह एक हैरान करने वाला है, की कैसे एक छात्र ने केवल व्यूज कम आने पर अपनी जान दे दी। इस मामले पर आप क्या कुछ कहना चाहेंगे? कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here