नमस्कार दोस्तों, हरियाणा से एक हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों की जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के करनाल में एक स्कूल की दीवार गिरने (School Wall Collapsed) से 7 छात्र घायल हो गए हैं। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने उसके मुताबिक़ इस हादसे में 2 बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तरावड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे की इस हादसे में घायल हुए बच्चे 5वी कक्षा में पढ़ते है। बता दे की यह हादसा तरावड़ी शहर के गुरुद्वारा रोड पर राजकीय आदर्श संस्कृतिक सीनियर माध्यमिक विद्यालय में यह हादसा हुआ।
Actor Kris Wu Scandal News in Hindi | रेप का दोषी साबित हुआ अभिनेता क्रिस वू, 13 साल की जेल!
School Wall Collapsed in Haryana Karnal News in Hindi
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह हादसा उस दौरान हुआ जब स्कूल के सामने से नगर कीर्तन गुजर रहा था। स्कूल के बच्चे कीर्तन देखने के लिए स्कूल की छत पर चढ़ गए, स्कूल की दीवार कमजोर होने के कारण बच्चों का बोझ सहन नहीं कर पाई, और बच्चे समेत दिवार गिर गई, जिसके कारण कई छात्र घायल हो गए है। इस घटना के तुरंत बाद ओके पर अफरा-तफरी मच गई, बच्चो को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन कुछ बच्चो के गंभीर चोटे होने के कारण करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
स्कूल की दीवार गिरने से 7 बच्चे घायल 2 की हालत गंभीर, किसकी थी लापरवाही?
हादसे की सूचना मिलने पर नगरपालिका चेयरमैन वीरेंद्र बंसल और स्कूल के प्रिंसिपल स्टाफ सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी और बच्चों का जायजा लिया, और बच्चो हस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे पर स्कूल के प्रिंसिपल का बयान आया है कि घायल छात्रों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि सभी घायल बच्चे जल्द से जल्द ठीक और स्वस्थ हो जाएंगे।
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को स्कूल के छत पर धूप में बिठाया गया था, इसी दौरान स्कूल के पास से नगर कीर्तन गुजर रहा था, जिसकी आवाज सुनकर बच्चे छत के किनारे जाकर खड़े हो गए, और इसी दौरान बच्चे समेत दिवार निचे गिर गई और बच्चे घायल हो गए। जिसे तुरंत नज़दीकी हस्पताल में पहुंचाया गया। छात्रों के परिजनों ने इस हादसे के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। अब जांच के बाद स्पष्ट होगा की यह हादसा किसी लापरवाही के चलते हुआ है ? देश और दुनिया ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।