Home सुर्खियां SBI बैंक के ग्राहकों के लिए आज से सस्ता हुआ होम...

SBI बैंक के ग्राहकों के लिए आज से सस्ता हुआ होम ऑटो और पर्सनल लोन

SBI बैंक के ग्राहकों के लिए आज से सस्ता हुआ होम ऑटो और पर्सनल लोन- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि की एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है| बता दें की एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए लोन सस्ता कर दिया है| बता दें की एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) घटाने का फैसला लिया है| बैंक के इस फैसले के बाद होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा| एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उसका मौजूदा लोन सस्ता जाएगा और उसे पहले की तुलना में कम EMI देनी पड़ेगी| बता दें कि 10 अप्रैल को भी बैंक ने 0.10 प्रतिशत तक ब्याज दरों में कटौती की थीं| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने का फैसला हुआ था| इसके बाद कई सरकारी बैंक ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर चुके है| RBI की अगली बैठक जून महीने में होगी|

sbi reduces mlcr on loans

इतनी सस्ती हुई होम-ऑटो पर्सनल लोन EMI– SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की कटौती की है| एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.50 फीसदी से घटाकर 8.45 फीसदी पर आ गई हैं|

1 मई से SBI बदल चुका है ये नियम– एसबीआई ने पहले ही 1 मई से लोन को लेकर बदलाव कर दिया है| बैंक ने रेपो रेट को बैंक दरों से जोड़ दिया है| यह फैसला 1 लाख रुपये से अधिक के लोन पर लागू होता है| नए नियम के लागू होने के बाद एक लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है| वहीं, 1 लाख रुपये से अधिक के डिपॉजिट पर यह इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी है|

जून में फिर से सस्ता हो सकता है कर्ज-आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेपो रेट में 0.25 फीसदी और कटौती करने पर विचार कर सकती है| कोटक इकोनॉमिक रिसर्च में यह उम्मीद जताई गई है| रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू विकास दर की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक आगे भी ब्याज दर घटाने का फैसला ले सकता है| इस महीने के पहले हफ्ते में हुई बैठक में भी 0.25% की कमी की गई थी|

एसबीआई ने आज तिमाही नतीजों का भी एलान किया है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.5 फीसदी है। इससमें सालाना हिसाब से 3.38 फीसदी की कमी आई है। नेट एनएपीए भी 3.01 फीसदी रहा है।

बैंक की एनआईआई 14.92 फीसदी बढ़ी है। एसबीआई को पिछले साल की इस तिमाही के 7718 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 838 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here