Aparajita Sarangi जोकि लोकसभा की सदस्य है इन्होंने संसद में पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर संसद में आवाज उठाई। इन्होंने संसद में कहा कि ओडिसा राज्य से संबंधित एक महत्वपूर्ण बात करना चाहती हूं। जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि जगन्नाथ धाम पुरी भारत के चार धामों में से एक है।
ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #SaveJagannathTemple?
उन्होंने कहा कि हम सब की आस्था का केंद्र है। लगभग 12वी शताब्दी में निर्मित महा प्रभू जगन्नाथ का मंदिर हम सब का मूल्य धरोहर है और मुझे लगता है कि इसकी रक्षा करना हम सब का सामूहिक कर्तव्य है। इसी संसद में 1958 में एक एक्ट पास किया गया था जिसके अनुसार किसी भी मॉन्यूमेंट के 100 मीटर के भीतर किसी और मॉन्यूमेंट का निर्माण नहीं हो सकता है।
भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी ने संसद में उठाया पुरी जगन्नाथ मंदिर सुरक्षा का मुद्दा!
इसके बाद जो 200 मीटर है उसे रेगुलेटेड एरिया कहां जाता है। अगर 200 मीटर में कोई निर्माण हुआ था उसे नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी की परमिशन लेनी पड़ेगी। जो एक सौ मीटर की बात कही गई है उसे प्रोहिबिटेड एरिया कहां जाता है। आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि हम सब दुखी है और आश्चर्यचकित है।
जाने क्या पूरा मामला ?
Thanks to @AprajitaSarangi Mam to raise this sensitive issue affecting the strength & structure of world famous monument of Lord Jagannath temple Puri @BJP4India#SaveJagannathTemple@sambitswaraj @ASIGoI @NMANEWDELHI @CMO_Odisha @SecyChief @SJTA_Puri @Puri_Official @dpradhanbjp pic.twitter.com/3pWzdcXD00
— Amitansu Bal 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Amitansu4BJP) March 31, 2022
ओडिशा सरकार की तरफ से प्रोहिबिटेड और रेगुलेटेड एरिया में तोड़फोड़ और दूसरे गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी की अनुमति नहीं ली गई है। हम विकास और सौंदर्य करण के काम का समर्थन करते हैं लेकिन कानून का उल्लंघन करके मंदिर को क्षति पहुंचाने वाले काम बंद होने चाहिए।
जब मंदिर के आसपास काम शुरू किया गया तो वहां पर एएसआई के सदस्य को रखा ही नहीं गया था। बिना एएसआई के इस प्रकार का काम कैसे हो सकता है। हमारे जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा का सवाल है। 4 करोड़ ओडिशा लोगो के भावनाओं का सवाल है।
द्वारकाधीश मंदिर | Facts About Dwarkadhish Temple in Hindi
विकास के कार्य को हम समर्थन करेंगे लेकिन सभी कार्य कानून के अंदर होने चाहिए। नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी की अनुमति अनिवार्य है। 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है। बताना चाहते हैं कि यह बिल्कुल अवैध काम चल रहा है। हमारी जानकारी यही तक थी और आपको अगर कैसी लगी है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। Aparajita Sarangi जोकि लोकसभा की सदस्य है इनके कहे गए स्टेटमेंट के बारे में आपका क्या कहना है और कितने हद तक सहमत हैं हमें बता सकते हैं।
Interesting Facts About Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर के बारे में 8 रोचक तथ्य