Home सुर्खियां Samastipur Janki Express Accident in Hindi – जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की...

Samastipur Janki Express Accident in Hindi – जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हुई क्रेन से, दो लोग गंभीर रूप से घायल !

हेलो दोस्तों नमस्कार, इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं “Samastipur Janki Express Accident in Hindi” के बारे में, समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के रोसड़ा- नयानगर रेलवे स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट 05284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई।  जिसके चलते ट्रेन के इंडियन को काफी नुकसान पहुंचा है, ट्रेन को चलाने वाले दो चालकों को गंभीर चोटे आई है, और दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जानकी एक्सप्रेस ट्रेन रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन से चलकर ज्योहिं नयानगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या-11 सी के पास पहुंची तो उसी दौरान फाटक ( क्रॉसिंग) से एक क्रेन गुजर रही थी, उसी दौरान ट्रेन भी आ गई और दोनों के बिच जोरदार टक्कर हो गई। आखिरकार है इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ ? यह जानने के लिए बने रहे।

Bihar, Samastipur Janki Express Accident There was a loud voice and shouted all around Breaking News in Hindi | समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के रोसड़ा- नयानगर रेलवे स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट 05284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई

Samastipur Janki Express Accident in Hindi

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहां पर रेलवे का काम चल रहा था इस दौरान क्रेन को उस पार ले जाना था। जिसके लिए रेल फाटक को खोला गया, घटनास्थल पर काम कर रहे लोगों को ट्रैन आने की सही जानकारी नहीं थी। जिस समय क्रेन रेल की पटरी को क्रॉस कर रही थी, उसी दौरान जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, और दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

Bihar, Samastipur Janki Express Accident There was a loud voice and shouted all around Breaking News in Hindi | समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के रोसड़ा- नयानगर रेलवे स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट 05284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई

हादसा होने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है और अब जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड काफी अधिक थी, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन चालकों ने ट्रेन को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल ना हो सके और यह दुर्घटना हो गई। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here