Home सुर्खियां Salman Khan Black Deer Controversy Latest Update | जिस जगह सलमान...

Salman Khan Black Deer Controversy Latest Update | जिस जगह सलमान ने 2 काले हिरण का शिकार किया था वहा 7 बीघा जमीन पर काले हिरण का स्मारक बन रहा है

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । जैसा कि आप सभी को मालूम है आज से तकरीबन तीन दशक पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान ने जोधपुर काकानी गांव में काले हिरण का शिकार किया था। जिसके बाद लगातार तीन दशक तक सलमान खान को जोधपुर के कोर्ट में चक्कर काटने पड़े थे।वहां विश्नोई समाज काले हिरण का स्मारक बना रहा है। जानकारी सामने निकल कर आई है कि उस स्थान पर काले हिरण का स्टेचू बनाया जा रहा है और इसे जल्द ही यह सलमान खान के शिकार वाली जगह पर काकाणी गांव में स्थापित कर दिया जाएगा। तो चलिए खबर विस्तार में पढ़ते है।

List of All Flop Movies of This Year’s Bollywood 2022 | 14 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने कमाए थे 251.75 करोड़?

The place where Salman had hunted 2 blackbucks is being built on 7 bighas of land | Salman Khan Black Deer Controversy Latest Update | काले हिरण का स्टेच्यू बनकर तैयार

Salman Khan Black Deer Controversy Latest Update News in Hindi

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से तकरीबन तीन दशक पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म (हम साथ साथ है) की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर गए थे। इस दौरान उनके साथ सैफ अली खान,नीलम, तब्बू,सोनाली बेंद्रे, सहित कई फ़िल्म स्टार शूटिंग कर रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सलमान खान 27 सितंबर से एक अक्टूबर 1998 को फिल्म स्टार सलमान खान ने जोधपुर के अलग-अलग तीन इलाकों में तीन काले व तीन चिंकारा हिरण का शिकार किया था, और इसी अपराध में सलमान खान को तकरीबन 3 साल तक राजस्थान के जोधपुर कोर्ट के चक्कर काटने पढ़े थे।

जिस जगह सलमान ने 2 काले हिरण का शिकार किया था वहा 7 बीघा जमीन पर काले हिरण का स्मारक बन रहा है

आपको नही मालूम होगा लेकिन बता दे की इस अपराध के लिए सलमान खान को सेशन कोर्ट से 5 साल की सजा तक हो चुकी है और वह जोधपुर सेंट्रल जेल में तीन बार जेल जा चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है बता दे की जिस स्थान पर सलमान ने काले हिरणों का शिकार किया था उस स्थान पर अब काले हिरण का स्टैचू लगाया जायेगा।जो पूरी तर्ज से बनकर त्यार हो चुका है।

जिस जगह सलमान खान ने दो काले हिरण का शिकार किया था वहीं पर 7 बीघा जमीन पर काले हिरण का स्मारक बन रहा है। यही कारण है की एक बार फिर यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस खबर के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताये। देश और  दुनिया से ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Laal Singh Chaddha Box Office Collection & Kamai Day 2 | 2.5 की रेटिंग मिलने के बाद फिल्म हुई फ्लॉप? जाने फिल्म की कमाई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here