Home सुर्खियां RSS Office Bomb Attack News in Hindi | केरल कन्नूर के RSS...

RSS Office Bomb Attack News in Hindi | केरल कन्नूर के RSS ऑफिस पर बम से हमला, जाने पूरा मामला!

नमस्कार दोस्तों, केरल से बड़ा ही हादसा सामने आया है। जानकारी की माने तो केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में RSS दफ्तर (RSS Office Bomb Attack) में आज अचानक बम के हमला का मामला सामने। हमला होते ही ऑफिस में अफरा-तफरी  मच गई, लोग डर गए है और इधर-उधर भागने लगे। पय्यानुर  पुलिस ने बताया की यह घटना आज सुबह यानि मंगलवार की है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?

RSS Full Form in Hindi & English | RSS Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Slogan in Hindi

RSS Office Bomb Attack News in Hindi, Bombs hurled at RSS office in Kerala, Bombs hurled at RSS office in Kerala’s Kannur, केरल कन्नूर के RSS ऑफिस पर बम से हमला, जाने पूरा मामला!
RSS Office Bomb Attack News in Hindi

RSS Office Bomb Attack News in Hindi

आज सुबह एक केरल के कन्नूर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर इलाके के स्थित आरएसएस (RSS) ऑफिस पर बम के हमले की वारदात सामने आई है। हमला होते है ही दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। पय्यानुर पुलिस ने बताया की इस घटना में इमारत के खिड़की के शीशे टूट गए, लेकिन अच्छी बात यही है घटने में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता Images

किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई

इस बम हमले में अच्छी बात यही रही की ऑफिस के जिस हिस्से पर हमला किया गया था वह कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने जानकारी दी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, और न ही किसी तरह जानमाल का नुकसान हुआ है। इस हमले में केवल  इमारत की कुछ खिड़कियों  शीशे टूट गए है।

आरएसएस में सीपीएम को लगाया आरोप

एक हमले के बाद  मार्कवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) पर आरोप लगाया।  पुलिस ने बताया की हमला रात में करीब एक बजे हुई। हमलावरों की संख्या के बारे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस CCTV कैमरे के जरिये आरोपी का पता  कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया की आरएसएस इस हमले के लिए मार्कवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM)  को जिम्मेदार बता रही है।

पुलिस कर रही है हमले की जाँच

हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विस्फोट अधिनियम के तहत मामले को दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस  सीसीटीवी फुटेज  सहारे आरएसएस ऑफिस में हुए हमले से जुडी जानकारी ले रहे है। जिसे वह आरोपी की पहचान कर सके और उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।

BJP Full Form in Hindi & English | बीजेपी फुल फॉर्म ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here