Home सुर्खियां Royal Bengal Raja Tiger Died News in Hindi | विश्व के सबसे...

Royal Bengal Raja Tiger Died News in Hindi | विश्व के सबसे बुजुर्ग बाघ की निधन, 23 अगस्त को मनाया जाने वाला था 27वा जन्मदिन

नमस्कार दोस्तों बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में एक और दुखद खबर सामने आई है खबर की माने तो विश्व के सबसे बुजुर्ग बाघ ‘राजा’ (Royal Bangal Tiger Died) की मौत हो गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरवन में मातला नदी पार करने के दौरान एक मगरमच्छ ने राजा पर हमला कर दिया था, जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका निधन हो गया। आपको बता दें रॉयल बंगाल टाइगर राजा (Goodbye Raja) की उम्र 26 साल 10 महीने और 18 दिन की थी। मिली जानकारी की माने तो राजा का 27 वां जन्मदिन 23 अगस्त 2022 को मनाया जाने वाला था।

खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स | Myself Shayari Status Quotes in Hindi | khud Par Shayari

Royal Bengal Raja Tiger Died News in Hindi, Who Was Raja Tiger in Hindi, विश्व के सबसे बुजुर्ग बाघ की निधन, 23 अगस्त को मनाया जाने वाला था 27वा जन्मदिन, World Oldest Tiger Death
Royal Bengal Raja Tiger Died

Royal Bengal Raja Tiger Died News in Hindi

भारत और दुनिया का सबसे बुजुर्ग टाइगर राजा (Royal Bengal Tiger Died) का निधन हो गया। एसकेबी  रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि विश्व के सबसे बुजुर्ग बाघ की उम्र 26 साल की थी। राजा बाग को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार (Alipurduar) के टाइगर पुनर्वास सेंटर में रखा गया था। अधिकारियों की तरफ से बयान में यह भी बताया गया कि राजा देश के सबसे लंबे समय तक जीने वाला बाघों में से एक था।

Who Was Raja Tiger | जन्मदिन के 40 दिन पहले हुआ निधन

आपको बता दें रॉयल बंगाल टाइगर राजा की उम्र 26 साल 10 महीने 18 दिन की थी और उनका 27 वा जन्मदिन 23 अगस्त 2022 को मनाया जाने वाला था। राजा के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने के लिए वन विभाग में खास तैयारी भी कर ली थी लेकिन 27 वें जन्मदिन के 40 दिन पहले ही उनका निधन हो गया।

राजा बूढ़ा और कुछ समय बीमार था

एचकेवी सेंटर के अनुसार रॉयल बंगाल टाइगर राजा ने 11 जुलाई यानी सोमवार को सुबह के 3 बजे दम तोड़ा था। वहां के अधिकारियों ने बताया कि बुढ़ापे के कारण राजा पिछले कुछ दिनों से खाना भी नहीं खा रहे थे इसकी वजह से वह कमजोर और बीमार पड़ गए विश्व की सबसे बुजुर्ग सागर जिला अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार के साथ हुआ निदेशालय के अधिकारी दीपक एम समेत वन विभाग के अधिकारियों ने टाइगर राजा को श्रद्धांजलि दी।

मगरमच्छ के हमले से घायल हो गया था

राजा वन विभाग में राजा की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुंदरवन में मातला नदी पार कर रहा था उसी दौरान मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिस हमले में राजा का पिछला हिस्सा बुरी तरह से घायल हो गया था। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के स्थित सुंदरबन में बाघों की संख्या 96 थी लेकिन अब राजा की मौत के बाद यह घटकर 95 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here