नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बादलपुर में जीटी रोड हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने रोडवेज बस ने 7 लोगों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक बदायूं डिपो की बस दिल्ली की ओर जा रही थी, इसी दौरान यह खौफनाक हादसा हो गया। लोगों को टक्कर मारने के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी लोग फैक्ट्री के कर्मचारी हैं।
Roadways Bus Road Accident in Greater Noida News in Hindi
अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिकथाना बादलपुर थाना क्षेत्र के में देर रात रात 11: 30 बजे हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों की शिफ्ट खत्म हो रही थी। इसी दौरान नोएडा डिपो नंबर यूपी 32 LN 3295 दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस की चपेट में 7 लोग आगये, जिसमें से 4 की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
#GreaterNoida: हीरो मोटर्स कंपनी के सामने बड़ा हादसा, दादरी रोड बादलपुर में जीटी रोड पर हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने रोडवेस बस ने 7 लोगो को मारी टक्कर, 5 कर्मचारी की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 घायल। बदायूं डिपो की बस दिल्ली जा रही थी, आरोपित चालक बस छोड़कर फरार। @noidapolice pic.twitter.com/hE7aGQSp0H
— Awareness News (@AwarenessNews1) February 9, 2023
रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत 3 घायल!
मृतकों की पहचान हो चुकी है संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास उम्र 25 वर्ष निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला, मुंगेर (बिहार), मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास उम्र 22 वर्ष निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका (बिहार), सतीश पुत्र प्रभा शंकर उम्र 25 वर्ष निवासी कपूरी थाना मेजा की मौके पर मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा 34 वर्षीय आजाद की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अनुज, धर्मवीर, संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
ग्रेटर नोएडा : बादलपुर में जीटी रोड हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने रोडवेस बस ने 7 लोगों को मारी टक्कर। 4 की मौके पर मौत, 3 घायल। बदायूं डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। हादसे में जान गंवाने वाले लोग फैक्ट्री के कर्मचारी थे।@Uppolice @noidapolice #GreaterNoida pic.twitter.com/0h9O5taAAh
— Arun Azad Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) February 9, 2023
दूसरे अस्पताल में किया गया भर्ती
इस हादसे में घायल हुए सभी घायलों को पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने रोडवेज बस को जप्त कर लिया है, बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।