Home सुर्खियां RIP Republic Bharat TV Anchor Vikas Sharma Dies News – रिपब्लिक टीवी...

RIP Republic Bharat TV Anchor Vikas Sharma Dies News – रिपब्लिक टीवी के एंकर विकास शर्मा का निधन

हेलो दोस्तो नमस्कार, ब्रेकिंग न्यूज़ टीवी पत्रकारिता की दुनिया से आ रही है, जो की दुखद खबर है। प्रसिद्ध रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) के एंकर विकास शर्मा (Vikas Sharma) का निधन हो गया है, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि अब विकाश हमारे बिच नहीं रहे, रिपब्लिक टीवी ने उनकी असमय दुखद मौत की खबर प्रसारित की उन्होंने कोविद -19 जटिलताओं के कारण दम तोड़ दिया। खोई हुई आत्मा के परिवार के प्रति हमारी संवेदना और दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

The famous anchor of Republic India News Channel Vikas Sharma has passed away. | रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के प्रसिद्ध एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। Vikas Sharma RIP

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकास शर्मा को कुछ दिनों से बुखार था, इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और उनके करो ना निकला, लेकिन वह कुछ समय बाद बिल्कुल ठीक हो गए थे।

Vikas Sharma Death Reason

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बता दे की विकास शर्मा रात 9 बजे रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल पर भारत की बात है शो को प्रस्तुत करते थे। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि यह उनके न्यूज नेटवर्क के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। साथी साथ वह कहते हैं कि विकास का एंकरिंग का तरीका काफी अलग और अनोखा था।, लेकिन बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि अब हमारे बिच विकास नहीं रहे, जिसका में बहुत दुख है। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि विकास जमीन से जुड़े हुए एंकर थे और बहुत टैलेंटेड थे।

Republic TV reporter Vikas Sharma passed away

रिपब्लिक भारत के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि “दुखद खबर: ‘ये भारत की बात है’ के एंकर विकास शर्मा का निधन। इस दुखद घड़ी में विकास को भावभीनी श्रद्धांजलि। रिपब्लिक परिवार इस दुख की घड़ी में विकास के शोक संतप्त परिवार के साथ है।”

रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के एंकर विकास शर्मा का निधन (Death) हो गया। 35 वर्षीय टीवी जर्नलिस्ट विकास अपनी आक्रमक शैली की एंकरिंग के जाने जाते थे, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे, अगर आप भी उन्हीं सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इस्तेमाल कर सकते हैं और विकास शर्मा को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Vikas Sharma ने किस अस्पताल में ली आखरी सांस ?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विकास शर्मा ने  नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल  अपनी आखरी सांस ले, और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। विकास शर्मा के घर वाले और परिजन उनके पार्थिव शरीर को कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं,  जहां पर उनका रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Vikas Sharma के परिवार की जानकारी !

विकास की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके परिवार में पत्नी व एक बेटा और एक बेटी हैं। घरवालों ने बताया कि विकास आखिरी सांसे 5 फरवरी 2021 को शाम को ली। विकास के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर शोक की लहर दौड़ गई है, सभी यह खबर सुनकर हैरान और परेशान है।

Loading……..

5 COMMENTS

  1. I VIJAY KUMAR IT IS VERY SAD TO ME THAT MR VIKAS SHARMA IS NO MORE,ACUTALLY DAILY I WILL SEE THE REPUBLIC BHARAT CHANNEL OF VIKAS SHARMA NIGHT 9 PM,I HAVE NO WORDA TO EXPRESS FOR HIM,AS HE IS A TALEENT MAN,ALSO VERY INTELLEGENT MAN.
    I PRAY GID FOR HIS FAMILY MEMEBRS.

    THANK YOU

  2. अभी अभी मेने TV पर R भारत चैनल लगाया तो हेड लाइन पढ़कर दिल और1 दिमांग दोनो ही काम करने बंद कर दिये । यकीन ही नही है अभी भी ।। ईश्वर उनकी आत्मा को शांत रखे । ऐसा बेबाक बंदा एंकर अभी तक नही देखा हमेशा याद आओगे

  3. Aaj Vikas sharma hmare bichh nhi rhe lekin unhone patrakarit ek sachhe soldier ki tarh ki he unki Awaj aur shaily hme hmesha yaad ayegi unki divangat utama ko shanti de…unke pariwar ko dukhad samy pr himmat dena
    Om shanti………aaj mera favrite anchor me se ek hmare bich nhi rha sach me bahut dukhad ghatna he…….

  4. Very very sed news. I cant believe this news. Vikas very diynemic n good anchor. I was daily see republic news Channel. So sad. Dont believe yar ye kya hua bhagwan not fair. Om shanti. Om shanti.

    Sunita birani
    Indore.

  5. May God rest in peace to dear Vikas Sharma … I was and am a great of fan of Vikas Sharma style … He was a good speaker and talented man … Om Shanti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here