Home सुर्खियां Reason for Bitcoin (BTC) & Altcoin Price Fall in Hindi – ...

Reason for Bitcoin (BTC) & Altcoin Price Fall in Hindi – बिटकॉइन की कीमत अचानक इतनी क्यों गिरी ? हकीकत जानकारी हो जाएंगे हैरान !

हेलो दोस्तों नमस्कार, हम बात करने वाले हैं क्रिप्टोकरंसी के मार्केट में आए बवाल के बारे में, आखिरकार बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरंसी के दाम अचानक इस तरह क्यों गिर रहे हैं ? इसी सवाल का जवाब आपको आज इस आर्टिकल मिलने वाला है। एलोन मस्क (Elon Musk) इन महाशय के बारे में शायद ही कोई ना जानता हो ? अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि एलोन मस्क विश्व के सबसे अमीर इंसान हैं, और इलॉन मस्क अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के को-फाउंडर भी हैं, और यह एक ऐसे व्यक्ति है जो भविष्य की बात करते हैं और ऐसी ऐसी चीजे सोचते है जो सामन्य इंसान कभी नहीं सोच सकता जैसे की हाइपर लूप- सबसे तेज ट्रेन, बुलेट ट्रेन से दोगुनी स्पीड से, स्मार्ट कार-बिना ड्राइवर वाली, बैट्री से चलने वाली, स्पेस एक्स – टूरिस्ट को चांद पर घुमाने का प्रोजेक्ट जाहिर है की अब आपको पता चल गया होगा की इलॉन मस्क  कौन है।

Live News for cryptocurrencies: Reason for Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), BinanceCoin (BNB) and Altcoin Price Fall in Hindi | बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरंसी के दाम अचानक इस तरह क्यों गिर रहे हैं ?

इलॉन मस्क (Elon Musk) कौन है ?

लेकिन-लेकिन इलॉन मस्क  की वजह से क्रिप्टोकरंसी मार्केट में बवाल क्यों आया है ? आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा ? यह सवाल मन में आना स्वाभाविक है। आपको बता दें कि इलॉन मस्क  के एक्टिवेट से अमेरिका की शेयर मार्केट हो या फिर वर्ल्ड वाइड क्रिप्टोकरंसी के मार्केट सभी जगह बवाल आ जाता है। विश्व भर में लोन मास्को 47.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, यही कारण है कि उनके एक ट्वीट से मार्केट का रुख बदल जाता है। इलॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और Dogecoin जैसी क्रिप्टो करेंसी को अपने ट्वीट के माध्यम से फ्लकचुएट करते रहते हैं।

क्रिप्टोकरंसी मार्केट में क्यों आया बवाल ?

आपको बता दें कि कुछ समय पहले इलॉन मस्क  की कंपनी Tesla ने 1.5 बिलियन डॉलर की बिटकॉइन खरीदी थे, जिसके बाद से क्रिप्टोकरंसी की मार्केट में एक अलग है उछाल देखने को मिला था, एक बिटकॉइन की कीमत 50 हजार डॉलर से 58 हजार डॉलर को छू  गया था। इसी तरह इलॉन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 20 फरवरी 2021 को बिटकॉइन (BTC) और एथेरियम (ETH) नाम की क्रिप्टोकरेंसी को महंगा बता डाला। जिसकी बात से मार्केट में लोगों को लगा कि इलॉन मस्क क्रिप्टो करेंसी को बेचने जा रहे हैं, इसकी देखन दे क्रिप्टो मार्केट में सभी लोग अपने क्रिप्टोकरंसी को बेचने लगे।

Live News for cryptocurrencies: Reason for Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), BinanceCoin (BNB) and Altcoin Price Fall in Hindi | बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरंसी के दाम अचानक इस तरह क्यों गिर रहे हैं ?

इलॉन मस्क के ट्वीट के बाद से बिटकॉइन की कीमत तेजी से नीचे गिरी और 58,000 डॉलर से घट कर 50,000 डॉलर पर आ गई। अगर आप क्रिप्टोकरंसी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो इस प्रकार की खबरों पर विश्वास ना करें, और पैनिक में आकर अपनी क्रिप्टोकरंसी को बिल्कुल भी सेल ना करें। बिटकॉइन को खरीदने का अब एक अच्छा मौका है, अगर आप बिटकॉइन करना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी जान सकते हैं।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi – Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here