नमस्कार दोस्तों, रांची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। रांची में शुक्रवार की नमाज के बाद दंगे भड़क गए, देखते-देखते हजारों मुस्लिम लोगों की भीड़ एक जगह एकत्रित हो गई और भारतीय जनता पार्टी की नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और फिर देखते ही देखते दंगे शुरू हो गए। हजारों मुस्लिमों की भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया जबकि आसपास की दुकानों और एक धार्मिक स्थल पर भी पत्थर फेंके। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को बुलाया गया था, लेकिन भीड़ इतना बेकाबू हो गई की भीड़ पर अब काबू करना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ा।
Ranchi Violence Live Update in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुस्लिम उग्र भीड़ द्वारा की गई हिंसा में डेली मार्केट थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। दंगाइयों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस लगातार हवाई फायरिंग कर रही है, लेकिन इसके बावजूद परिस्थितियां बेकाबू हो चुकी है। मौके पर रांची के सभी थानों के थानेदार और डीएसपी पहुंच गए हैं, पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH | West Bengal: A huge crowd gathers at Howrah in protest over the controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal. pic.twitter.com/m8Bak7Q0nF
— ANI (@ANI) June 10, 2022
इकरा मस्जिद के पास नमाज के बाद लोगों की भीड़।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ रांची में हिंसा हुई है, अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि हालात बेकाबू हो चुके हैं, मुसलमानों की लाखों भीड़ द्वारा किये जा रहे पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जीने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार की नमाज के बाद इलाके में हिंसा की गई। जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो सीधे तौर पर स्पष्ट करता है कि यह हिंसा अचानक नहीं बल्कि इनके साथ की गई है।
Anish Gupta, DIG Ranchi says, "The situation is a little tense but under control. We are making all efforts from our end. Heavy security deployment done. Senior officials are also present at the spot. We are making all efforts to see that the crowd is dispersed from here." pic.twitter.com/awTUSlK0sh
— ANI (@ANI) June 10, 2022
देश के अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा, देखे वीडियो!
Ranchi Violence की जो वीडियो सामने आ रही है वह बेहद ही भयानक है, अब जनता सवाल करने लगी है कि आखिरकार नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने वही सब बोला है जो उनकी किताब में लिखा हुआ है। अब यह देखना है की यह विवाद कहा जा कर थमता है। इस पूरे विवाद पर आपकी क्या राय है, अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही हिंसा से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हनारे साथ बने रहे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Protests over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal that erupted earlier today, turn violent in Prayagraj. pic.twitter.com/eQKk9yDS86
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
#WATCH | Maharashtra: Women carry out a protest march in Navi Mumbai against the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma. pic.twitter.com/hiFVeSHZRE
— ANI (@ANI) June 10, 2022