नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है Ramdaha Waterfall Accident के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे की छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर स्थित रमदहा में पिकनिक मनाने आए सात लोग की जलप्रपात में डूबने से जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंची। एक युक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। तो चलिए जानते आखिरकार का पूरा मामला क्या है?
Ramdaha Waterfall Accident News in Hindi
Ramdaha Waterfall Accident में बचाव दल ने एक युवक का शव बाहर निकाला है, पांच अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक रमदहा झरने के पास पानी गहरा था, जिसमे वह सब दुब गए, जिसके चलते ही लोगों की मृत्यु हो गई। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार डूब कर मरने वाले लोग मध्य प्रदेश से थे, और यहां पिकनिक मनाने आए थे। पुलिस इन लोगों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
Ramdaha Waterfall Accident: रमदहा जल प्रपात में सात लोग डूबे, एक युवक की मौतhttps://t.co/OefwT4Mv2J#chhattisgarh #koreadistrict #cgnews pic.twitter.com/8wV4QEYPI0
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 28, 2022
मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 10-12 लोगों का ग्रुप छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए थे, नहाते दौरान पानी में डूब गए जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतक और लापता लोगों के घरों पर सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा दे दी गई है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Ramdaha Waterfall Accident: रमदहा जल प्रपात में सात लोग डूबे, एक युवक की मौतhttps://t.co/OefwT4Mv2J#chhattisgarh #koreadistrict #cgnews pic.twitter.com/5BhR2SkvbY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 28, 2022
छत्तीसगढ़ से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जो सोचने पर मजबूर करती है कि यह हादसा किन लोगों की लापरवाही के चलते हुए है ? इसी साल मार्च के महीने में भी इसी स्थान पर इसी प्रकार की घटना देखने को मिली थी, इस दौरान भी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से 13 युवक रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। जब वे पानी में नहाने उतरे तो 3 युवक गहराई की ओर चले गए, इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।