नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, साल 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में निर्भय के साथ हुई शर्मनाक घटना देश और दुनिया कभी नहीं भूल पाएगा इस घटना ने सभी को झंझोड़ कर रख दिया था। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ इसी प्रकार की घटना अब राजस्थान से सामने आई है, जहा एक युक्ति के साथ चलती बस में कंडक्टर और बस ड्राइवर ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहे हैं कि बस उत्तर प्रदेश से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी बीच आरोपी बस चालक ने कंडक्टर को बस थमा कर 19 वर्षीय दलित युक्ति के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
Rajasthan Bus Rape Case News in Hindi
आप की जानकारी के लिए बता दे कि यह शर्मनाक घटना राजस्थान के कानोता थाना इलाके से सामने आई है, जहां चलती बस में 19 वर्षीय दलित युक्ति के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान बस कंडक्टर बस चल रहा था तो ड्राइवर युक्ति के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था। बस के केबिन में इस वारदात को अंजाम दिया गया, हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान बस में यात्री भी सवार थे।
राजस्थान बस रेप केस पर पीड़िता ने क्या कुछ कहा?
राजस्थान पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के दौरान कंडक्टर बस चला रहा था, इन दोनों आरोपियों ने अपनी घिनौनी वारदात को छुपाने के लिए पहले बस में लगे म्यूजिक सिस्टम को फुल वॉल्यूम पर चलाया और फिर 19 साल की दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वो केबिन में बनी स्लीपर सीट पर बैठी हुई थी, रात की तकरीबन 2:00 बजे बस ड्राइवर उसके पास आकर सो गया और इसके बाद जोर जबरदस्ती करने लगा।
राजस्थान बस रेप केस के आरोपियों के नाम आए सामने
पीड़ित ने अपने बयान में आगे बताया कि कंडक्टर ने बस में लगे स्पीकर की आवाज को तेज कर दिया, और केबिन को अंदर से बंद कर दिया और इस तरह युक्ति के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। काफी देर बाद चीख-पुकार के बाद बस में सवार एक यात्री ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी और फिर यात्रियों ने केबिन का दरवाजा खुलवाया और लड़की को बचाया। आरोपी आरिफ तो पकड़ा गया, लेकिन ललित मौके से फरार हो गया।
इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी आरिफ और ललित के खिलाफ तहरीर के आधार पर आईपीएस के तहत 376-D और sc,st एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के निर्भया केस की याद आ गई है, और लोग काफी आक्रोश में है। अब यह देखना होगा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की आई सरकार क्या कड़े कदम उठाती है?