नमस्कार दोस्तों, राजस्थान में अपराधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है, कांग्रेस सरकार राजस्थान में कानून व्यवस्था पर बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आती है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कांग्रेस शासित राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने (Rajasthan Bhawani Mandi Husband-Wife Murder Case) आया है, बता दे कि यहां पर दिनदहाड़े पति पत्नी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया। इस पुरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो के सामने आया है, जो की बेहद खौफनाक है। इस जानलेवा हमले में पत्नी की मौके पर भी मृत्यु हो गई जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी और 10 टीमें पुलिस ने बनाई हैं।
Rajasthan Bhawani Mandi Husband-Wife Murder Case
राजस्थान के गहलोत सरकार भले ही कानून व्यवस्था पर बड़े बड़े वादे करती हो, लेकिन लगातार राज्य से इस प्रकार के मामले सामने आते हैं जो हकीकत को सामने ला देते हैं। रोजाना अपराध की नई नई घटनाएं देखने को मिल रही है, खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम किया जा रहा है। अपराध का ताजा मामला भवानीमंडी का है। भवानीमंडी में एक दंपत्ति अपना इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर वहां पहुंचे, उन्होंने पहले पति पत्नी पर चाकू से हमला किया, फिर हॉकी से हमला किया।
*नोट कमजोर दिल वाले न देखे*#Rajasthan के #Bhawanimandi में दिन दहाड़े बेरहमी से मार कर हत्या कर दी।@ashokgehlot51 जी यही कानून क्या राज है क्या मोहब्बत की दुकान में ? pic.twitter.com/AkiVxW9xbG
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) September 16, 2023
कांग्रेस शासित राजस्थान में पति पत्नी की अस्पताल में 50 लोगो के सामने चाकुओं से गोद कर हत्या
बदमाश पति पत्नी को मारते रहे लेकिन वहां पर खड़े किसी भी लोगों ने उनकी सहायता नहीं करी, वहां पर खड़े लोग तमाशबिन बने रहे। बताया जा रहा है कि महिला की मौके पर जी मृत्यु हो गई थी जबकि पति की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
#Jhalawar:भवानीमंडी कस्बे में दंपति की हुई बर्बरतापूर्वक हत्या और सोशल मिडिया में वायरल की जा रही भ्रामक पोस्ट के संबंध में Fact Check
⏺️Adl.SP के नेतृत्व में अनुसंधान व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SIT व 10 टीमों का गठन।
⏺️आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हज़ार की इनामी घोषणा। 1/2 pic.twitter.com/j15VBrZjC9— Jhalawar Police (@JhalawarPolice) September 14, 2023
आरोपी कौन थे और का मकसद क्या था?
राजस्थान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दिए, और जगह जगह छापेमारी की जा रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खली है। इस खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया गया अभी तक पुलिस को सही कारण पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि मरने वाला युवक पुराना हिस्ट्रीशीटर था, जिसकी आरोपी भैरू गुर्जर से बगावत चल रही थी। पुलिस शुरुआत में यही मान रही है कि आपसे रंजिश के कारण इस बारदात को अंजाम दिया गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।