Home सुर्खियां Punjab IAF MiG-29 Crash News नवांशहर के पाय बड़ी विमान दुर्घटना Video...

Punjab IAF MiG-29 Crash News नवांशहर के पाय बड़ी विमान दुर्घटना Video देखे

Punjab IAF MiG-29 Jet Crash News: पंजाब के नजदीकी गांव रुड़की के पास शुक्रवार सुबह यानी आज 11:00 बजे वायु सेना का एक लड़ाकू विमान MiG-29 तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लेकिन  अच्छी खबर यह है की इस विमान दुर्घटना में पायलट को इसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। पायलट ने समय रहते हुए पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि मिग-29 ने सुबह 10.30 बजे जालंधर के आदमपुर स्टेशन से उड़ान भरी थी। जिस जगह विमान क्रैश हुआ मैं एक खेता जिसमें क्रैश के कारण आग लग गई। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन अभी तक इस हादसे की मुख्य वजह का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है, विशेषज्ञों की टीम इस पूरे मामले पर जांच करेगी इसी के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की इस विमान दुर्घटना का मुख्य कारण क्या था ?

Punjab IAF MiG-29 Jet Crash News, Nawan-Shahar-General, news, state, Air Force fighter Aircraft, Indian Air Force, Aircraft Crashed, Punjab Common ManIssues, National News, Punjab news Nawanshahr Punjab Hindi news

इस फाइटर प्लेन की दुर्घटना के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ओर से बयान दिया गया है, उनका कहना है कि मिग-29 विमान प्रशिक्षण मिशन पर था। विमान में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके चलते हैं यह हादसा हुआ लेकिन गनीमत यह रही कि पायलट सही समय पर पैराशूट के साथ ईमान से कूद गया था पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। पायलट विमान को नियंत्रण करने में पूरी तरह से असमर्थ जिसके बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया।

जैसी ही गांव के स्थानीय लोगों को विमान का जलता हुआ मलवा दिखाई दिया, तो गांव के लोग पायलट की मदद के लिए भागे। गांव वालों ने पायलट की मदद की और दमकल विभाग के साथ आग बुझाने में सहायता की। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल पर तकरीबन आधे घंटे बाद वायु सेना की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां पहुंची और पायलट को अपने साथ ले गई। देश और दुनिया की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here