नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं, जी हां दोस्त आपको बता दें कि प्रयागराज के राम बाग रेलवे स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक लल्लन सिंह यादव और हमराह शोएब अहमद ने अपने अच्छे विवाह के चलते और अपनी इमानदारी के चलते एक मिसाल पेश की है। आपकी जानकारी के बता दे कि शुक्रवार की सुबह उन्हें रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक लेडीस बैग मिला था, हैरान करने वाली बात तो यह थी कि इस लेडीस बैग में करीब पांच लाख रुपए के आभूषण ( सोना चांदी ) और कुछ कॅश था, जिसके बाद पुलिस ने अपनी इमानदारी को दिखाते हुए पर्स में मिले नंबर पर संपर्क किया और महिला को पुलिस स्टेशन बुलाया, और उसे उसकी संपत्ति वापस कर दी, जिसके बाद महिला ने पुलिस ऑफिसर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “भाई साहब… आपने हमें बर्बाद होने से बचा लिया।”
Prayagraj GRP Inspector Viral News in Hindi
रेलवे स्टेशन पर तैनात उपनिरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि वह रामबाग स्टेशन पर तैनात थे, इसी दौरान उन्हें स्टेशन पर एक लेडीस बैग दिखाई दिया, जो की लवारिस था। जब उस बैग को खोला गया तो पुलिस भी चौक गई, क्योंकि उस बैग में सोने की पांच अंगूठी, कान की बाली, कान का कुंडल, नाक की कीलें, दो हाथ का कड़ा और चांदी के आभूषण, कुछ रुपए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो बैग में 5 लाख रुपए की संपत्ति थी।इसी बैग में उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर संपर्क किया गया तो पता चला कि वह बैग आराधना दूबे का है।
आराधना दूबे अपने बैग खोने पर बेहद दुखी थी और उसे ढूंढ रही थी, लेकिन जब महिला को पता चला की वह बैग सुरक्षित हाथों में तो उसकी चिंता काम हुई, और फिर वह अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन पर GRP से मिलीं। जब उन्होंने अपना खोया हुआ बैग देखा तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। GRP की इस ईमानदारी के बाद लोग उनकी काफी तारीफ की जा रही है, और उनकी यह इमानदारी देख लोग मिसाल कायम कर रहे हैं। महिला ने बताया कि वह बैग लेकर अपने घर एक शादी समारोह में जा रही थी, लेकिन ना जाने कैसे वह रेलवे स्टेशन पर अपना बैग भूल गई, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें बैग वापिस मिल गया। इस खबर आपका क्या कुछ कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।