Home सुर्खियां Police Station Incharge Daughter Suicide in UP Meerut News in Hindi |...

Police Station Incharge Daughter Suicide in UP Meerut News in Hindi | 12वीं कक्षा में कम नंबर आने से आहत सहारनपुर के तीतरो थाना प्रभारी की बेटी ने आत्महत्या की !

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक बेहद ही दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आप की जानकारी बता दे की 12वीं कक्षा में कम नंबर आने से आहत सहारनपुर के तीतरो थाना प्रभारी सौवीर नागर की बेटी काशिश ने फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली है, बेटी की शव को जब भाई ने पंखे से लटका हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए और वह जोर से चिल्लाया। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

Rajasthan Bhilwara Rape Case | भाई ने अपनी ही ममेरी बहन से किया रेप, फिर वीडियो किया वायरल !

Police Station Incharge of Daughter Suicide in UP Meerut News in Hindi, 12th Class Student Kashish Suicide News in Hindi, 12वीं कक्षा में कम नंबर आने से आहत सहारनपुर के तीतरो थाना प्रभारी की बेटी ने आत्महत्या की !

Police Station Incharge Daughter Suicide in UP Meerut News in Hindi

आपको बता दे की तीतरो थाना प्रभारी सौवीर नागर मूल निवासी किठौर के शरीफपुर गांव के उनका परिवार कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के योगीपुरम कॉलोनी में रहता है। बीते शुक्रवार को इंटर परीक्षा के नतीजे जारी हुए थे, सौवीर की बेटी कशिश के 12वीं कक्षा में 83% अंक आए थे, लेकिन इसके बावजूद बच्ची ने खुदकुशी कर ली, को की बेहद हैरान करने वाला मामला है।

12वीं कक्षा में कम नंबर आने से आहत सहारनपुर के तीतरो थाना प्रभारी की बेटी ने आत्महत्या की !

12वीं कक्षा में परसेंटेज कम आने के कारण छात्राओं परेशान थी, जिसके बाद कशिश ने अपने पिता सौवीर को भी साल किया था। उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस विषय में नंबर कम लग रहे हैं, उसमें स्क्रूटनी का फार्म भर देंगे।  अपने पिता के समझाने के बावजूद भी कशिश परेशान थी।

कशिश अपने घर में कह रही थी कि मैंने इन परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी, इसके बावजूद मेरा रिजल्ट अच्छा नहीं आया। शुक्रवार शाम सात बजे घर पर कशिश और उसका भाई थे।  इसी दौरान कशिश ने अपने घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी छात्र ने कम नंबर आने पर आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Traffic Jawan Nilamber Sinha News in Hindi | ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने 45 लाख रुपए से भरा बैग पुलिस को सौपा, ईमानदारी देख लोग हुए दंग !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here