प्रधान मंत्री मोदी ने ओड़िशा में तबाही का किया जायजा 1000 करोड़ की मदद का ऐलान-दो दिन पहले ओडिशा में आए भयंकर चक्रवाती तूफान फानी के बाद अब आज सोमवार को पीएम मोदी ओडिशा हालात का जायजा लेने पहुंचे है| ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँचने के बाद राज्य के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की| पीएम मोदी ने इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आंकलन किया| इस दौरान उन्होंने इस तूफान की वजह से राज्य में हुई मची तबाही और नुकसान के लिए 1 हजार करोड़ की तुरंत मदद करने का ऐलान किया|
ओडिशा में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने सीएम नवीन पटनायक की तरफ की| उन्होंने कहा की तूफान के दौरान नवीन पटनायकजी ने अच्छा काम किया है| तूफान के दौरान ओडिशा के लोगों ने अच्छी समझ-बूझ परिचय दिया| जिसका नतीजा हुआ की जनहानि ना के बराबर हुई| मैंने नुकसान का आंकलन किया है| केंद्र सरकार ओडिशा के साथ खड़ी है| 1000 करोड़ की तत्काल मदद राशि की घोषणा कर रहा हूँ|
PM Narendra Modi conducts aerial survey of #Cyclonefani affected areas in Odisha. Governor Ganeshi Lal, CM Naveen Patnaik and Union Minister Dharmendra Pradhan also present. pic.twitter.com/ZO9XkRC7kK
— ANI (@ANI) May 6, 2019
अधिकारी ने कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की संख्या भी कम से कम 11 जिलों के 14,835 गांवों में लगभग 1.08 करोड़ हो गई है| उन्होंने कहा कि आपदा से 24 घंटे पहले 13.41 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया था|
सीएम नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि पुरी और बेहद गंभीर रूप से प्रभावित खुर्दा के कुछ इलाकों में सभी परिवारों को 50 किलोग्राम चावल, 2,000 रुपये नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी| अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (एफएसए) के तहत आते होंगे|
खुर्दा जिले के शेष हिस्सों के लिए जो गंभीर रूप से प्रभावित हुए एफएसए परिवारों को एक महीने का चावल, 1,000 रुपये नकद एवं पॉलीथीन शीट मिलेगी| पटनायक ने कहा कि कटक, केंद्रपाड़ा एवं जगतसिंहपुर के मध्यम रूप से प्रभावित जिलों के लोगों को एक महीने का चावल का कोटा और 500 रुपये नकद दिया जाएगा|
सीएम ने पूर्ण क्षतिग्रस्त घरों के लिए 95,100 रुपये की मदद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 52,000 रुपये और हल्का-फुल्का नुकसान झेलने वाले घरों के लिए 3,200 रुपये की आर्थिक मदद ऐलान किया| नवीन पटनायक ने दावा किया कि सबसे अधिक प्रभावित पुरी नगर के 70 फीसदी इलाकों और राजधानी भुवनेश्वर के 40 फीसदी स्थानों में जल आपूर्ति बहाल हो गई है|
हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जारी कार्य की स्थिति पर कोई ब्यौरे की जनकारी नहीं दी है| राज्य के मुख्य सचिव ए पी पाढ़ी के अनुसार 34 में से 21 मौतें अकेले पुरी में हुईं है जहां तूफान शुक्रवार को आया था|