Home सुर्खियां हीरो मोटरकॉर्प ला रहा है ये 3 जबरदस्त बाइक्स जानें फीचर्स और...

हीरो मोटरकॉर्प ला रहा है ये 3 जबरदस्त बाइक्स जानें फीचर्स और दाम

हीरो मोटरकॉर्प ला रहा है ये 3 जबरदस्त बाइक्स जानें फीचर्स और दाम- बाइक के शौकीन के लिए अच्छी खबर है| हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में मार्किट में Hero Xtreme 200S, Hero XPulse 200 और Hero XPulse 200T लॉन्च किया है| ये तीनों ही बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है| नई Xtreme 200S कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है, जिसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था| वहीं, Hero XPulse 200 एडवेंचर बाइक है। जबकि, Hero XPulse 200T एक टूरिंग बाइक है। इन तीनों ही बाइक की खास बात इनकी कीमत और इनके फीचर है जो बाइक के दीवानो को काफी पसंद आएँगे| हीरो मोटोकॉर्प ने इन बाइक की कीमत पर काफी काम किया है| तो चलिए अब जानते है की इन बाइक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में

हीरो Xtreme 200S

Hero-Xtreme-200S

– कीमत- Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये है।

– परफॉर्मेंस- नई Hero Xtreme 200S में पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

– इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

– ब्रेकिंग- Hero Xtreme 200S के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 276 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है|

सस्पेंशन- Hero Xtreme 200S के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।

हीरो XPulse 200

hero xpulse 200

– Hero XPulse 200 के कार्बोरेटर वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 97,000 रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन की कीमत 1.05 लाख रुपये है।

– यह भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है।

परफॉर्मेंस- Hero XPulse 200 में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

– इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की तरफ से इसका फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन- Hero XPulse 200 के फ्रंट में डबल डीयू बुश के साथ 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 10 स्टेप राइडर-अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।

हीरो XPulse 200T

Hero-Xpulse-200T

कीमत- Hero XPulse 200T टूरिंग बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,000 रुपये है। यह भारत की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है।

परफॉर्मेंस- Hero XPulse 200T में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन- Hero XPulse 200T के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7 स्टेप राइडर-अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।

हीरो की तीनों ही बाइक के फीचर, स्पेसिफिकेशन, कीमत की जानकारी ऊपर दी गई है| अगर आप इन बाइक में से किसी को भी खरीदने का मन बना रहे है तो अपनी समझ बुझ का इस्तेमाल जरूर करें| मार्किट में इस कीमत की अन्य बाइक के बारे में भी पढ़े| इस प्रकार की खबरों के लिए फॉलो करें हमें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here