मैरी क्रिसमस दोस्तों, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानो को मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बटन दबाकर पीएम मोदी नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।साथ ही साथ इस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 6 राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी मोदी करने वाले है, इसके आल्वा क्या कुछ होने वाला है, यह जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के दौरान किसान पीएम-किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर अपने अनुभव साझा करने वाले है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष तीन किस्तों (EMI) में दो हजार रुपये की राशि सीधे किसान के बैंक खातों में भेजी जाती है।साथ ही यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब पंजाब और हरियाणा के किसान राजधानी दिल्ली की बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है इन किसानों को तकरीबन 1 महीना बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते हुए हो गया है।
सरकार का क्या कहना है नए कृषि कानूनों ?
सरकार दावा कर रही है कि किसानों के लिए जो तीनों कानून लाये गए है, वह किसानो के हित में है और उन्हें इससे लाभ होने वाला है। साथ ही साथ सरकार बातचीत के माध्यम से इस विवाद को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती हैं, सरकार और किसानों के बीच में काफी बार बातचीत नहीं हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल कर सामने आया है। सरकार बातचीत के रास्ते बंद नहीं करना चाहती है, और इसी संदर्भ में सरकार की ओर से गुरुवार को फिर एक बार किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलावा भेजा है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के दिए जाने वाले संबोधन में भाग ले, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज 12 बजे होने वाला है। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेज कर इस संबोधन में आमंत्रित किया है। अब यह देखना की कागजों पर किए गए दावे क्या हकीकत में पूरे हो पाएंगे ? क्या सच में 9 करोड़ किसानों को 18 हज़ार रुपए की राशि उन्हें मिल पाएंगे ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।