जावेरिया खानम नामक एक युवती, पाकिस्तान के कराची शहर से, मंगलवार को अटारी सीमा बॉर्डर के माध्यम से भारत पहुंची। यह बताया जा रहा है कि जवेरिया अगले महीने कोलकाता के निवासी समीर खान से विवाह करेंगी।कहा जा रहा है कि जावेरिया और समीर की शादी को पाँच बार टाला गया, कभी कोरोना के कारण और कभी वीजा नहीं मिलने के कारण। पहले भी उन्होंने दो बार वीजा के लिए प्रयास किया था, लेकिन तीसरी बार में सफल रहे।
इसे भी पढ़े – Heart Attack in Gujarat News: गुजरात: 6 महीने में 1,052 हार्ट अटैक से मौतें, 80% आयु 11-25 वर्ग के लोगों की
Pakistani Javeria Khanum Sameer Khan Love Story
जैसे ही जावेरिया ने भारतीय भूमि पर कदम रखा, समीर और उनके परिवार के सदस्यों ने जावेरिया का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर उनके चेहरों पर मुस्कान थी, जो इस लम्हे को और भी खास बना रही थी।
जावेरिया और समीर की यह यात्रा, प्रेम और साझा संघर्ष की कहानी है। कोरोना महामारी और वीजा की परेशानियों ने इनकी योजनाओं को बाधित किया, लेकिन उनकी मेहनत और संघर्षशीलता ने इसे अंत तक पहुंचाया।
निकाह के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला
इस नए अनुभव में, जवेरिया ने भारतीय संस्कृति और सामाजिक रीति-रिवाजों को अपनाने का निर्णय किया है। साथ ही, उन्होंने भारतीय परिवार के सदस्यों के साथ समझौता करते हुए अपनी नई जीवन यात्रा की शुरुआत की है।
जावेरिया और समीर का यह संघर्षपूर्ण सफर एक प्यार भरे संबंध की कहानी है, जो दो देशों के बीच सीमा की तकदीर को चुनौती देने के बावजूद अंततः सफलता की ओर बढ़ा। इस अनोखे संगम पर खुशी की लहरें छाई हैं और यह दोनों जवानों के जीवन में नई उम्मीदों की रौशनी लेकर आ रहा है। आशा है कि जावेरिया और समीर का यह नया यात्री जीवन खुशियों से भरा हो।
इसे भी पढ़े – Loot in Ara Axis Bank in Bihar News: बिहार के आरा में सर्किट हाउस के पास एक्सिस बैंक के ब्रांच में लूट
दो बार रिजेक्ट हुआ था वीजा, जावेरिया-समीर की शादी जनवरी 2024 में
आपको बताना चाहते हैं की हाल फिलहाल जवेरिया को 45 दिन का वीजा मिला है। आपको बताना चाहते हैं कि कभी करोना की वजह से तो कभी वीजा न मिलने की वजह से दोनों के बीच में मिलन नहीं हो पा रहा था। इसीलिए लगभग 5 साल तक दोनों का निकाह टलता गया। एक इंटरव्यू के दौरान जावेरिया ने कहा था कि अब मुश्किल भरा समय खत्म हो चुका है और एक नए समय की शुरुआत होने वाली है।
समीर से पूछा गया है कि आप दोनों के बीच यह सब कब से शुरू हुआ था। इस बात पर समीर ने बोला कि हम दोनों के बीच यह सब 2018 से चल रहा है। मैं जर्मनी से पढ़ाई करके वापस कोलकाता लौटा था उसके बाद जावेरिया की तस्वीर देखने को मिली थी।
इसे भी पढ़े – Mastermind Of Udhampur Attack Shot Dead in Pak: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी की पाकिस्तान में घर के बाहर गोली मारकर हत्या