नमस्कार दोस्तों, हिंदुस्तान का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगातार एक के बाद एक बुरी खबरे सामने आ रही है, अब जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों, लाहौर और कराची में कई घंटों तक बिजली गुल रही। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम होने के कारण आज यानि 23 जनवरी 2023 सुबह 7:34 बजे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई थी।
Pakistan Blackout Light News in Hindi
अब पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय का बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा है की सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “बलूचिस्तान को बिजली की आपूर्ति करने वाली सभी ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गई हैं।” जिसके चलते पाकिस्तान के लोगों को इस समस्या का सामना करना पढ़ रहा है।
पाकिस्तान का कराची शहर लगभग 90% हिस्सा बिन बिजली के जीवन यापन करने पर मजबूर!
सोशल मीडिया पर कई शिकायतें सामने आई जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में कई बार बिजली गुल हो रही है। जिसका बाद पाकिस्तान बिजली विभाग ने जांच के आदेश दे दिए। कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची में लगभग 90% घरो में बिजली नहीं आ रही है। बड़ी संख्या में लोगों को बिजली के बगैर रहना पड़ रहा है। पाकिस्तान बिजली विभाग स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रयास कर रहे है।
पाकिस्तान के इन इलाकों में नहीं है बिजली
आपको बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 22 जिले बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे हैं। लाहौर और कराची की कई इलाकों में भी बिजली की समस्या देखने को मिल रही है। साथ ही पेशावर में भी बिजली गुल हो गई है। लगातार पाकिस्तान से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है, ऐसा लग रहा है की आने वाले दिनों में पाकिस्तान का बुरा हाल होने वाला है।
साल 2021 में दिन के लिए गुल हो गई थी लाइट
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की दिक्कत हो गई थी, जिसके कारण ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था। 1 दिन मान बिजली घरों में आई थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली ना आने का कारण कुछ और है। पाकिस्तान की इस स्थिति के पीछे कौन जिम्मेदार है? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।