नमस्कार दोस्तों, बीते कुछ दिनों पहले झारखंड से एक दुखद खबर निकल कर सामने आई थी, जहां दुष्कर्म का विरोध करने पर एक महिला को जिंदा जला (Jharkhand Hazaribagh Gangrape & Murder Case) दिया गया था, जिसका अस्पताल में इलाज जारी था लेकिन अब खबर सामने आ रही है की महिला ने दम तोड़ दिया है। झारखंड पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह पीड़िता ने दम तोड़ दिया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 7 जनवरी 2023 की रात हजारीबाग जिले में 4 लोगों ने पीड़िता पर हमला किया था। महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जब महिला ने इस सब का विरोध किया तो अपराधियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शुरुआती जांच में सामने आया था कि आरोपियों में 3 रिश्तेदार थे।
Jharkhand Hazaribagh Gangrape & Murder Case News in Hindi
इस दुखद वारदात में महिला का शरीर 70% तक चल चुका था, महिला का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था।हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिला ने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए झारखंड पुलिस ने विशेष पुलिस दल का गठन किया है।
रेप का विरोध करने पर जिंदा जलाई गई महिला ने RIMS में ली अंतिम सांस?
लेकिन आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनके अलावा इस पूरे कांड में महिला के पति की भूमिका की भी छानबीन की जा रही है।
झारखंड पुलिस की लापरवाही या नाकामी?
पुलिस का कहना है कि महिला के पति की बयान में काफी कुछ अजीब है। महिला से जब वारदात के बारे में पूछा गया था तो महिला ने बताया था कि जब वह चिल्ला रही थी तो पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई थी। लेकिन वहीं दूसरी और पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की जान बचाई। ध्यान देने वाली बात यह है की पीड़िता इस युवक की चौथी पत्नी थी। जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि पूरा मामला क्या है, लेकिन सवाल यह खड़े हो रहे है की इस आरोप में अभी तक किसी आरोपी की ग्रिफ्तारी नहीं हुई है, इसे पुलिस की लापरवाही समझे या फिर नाकामी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।