Home सुर्खियां #RIP Pagli Mashi’s Death at Melaghar News – कौन थी पगली माशी...

#RIP Pagli Mashi’s Death at Melaghar News – कौन थी पगली माशी ? और कैसे हुआ उनका निधन और कब ?

नमस्कार दोस्तों, मेलाघरी त्रिपुरा में गांव से बेहद दुखत खबर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की त्रिपुरा में पगली माशी (Pagli Mashi) जिन्हे बहुत पूजा और माना जाता था, आज यानि 24 जून 2021 को 115 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, और उनके लाखो अनुयाई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी पगली माशी (Pagli Mashi) को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि RIP शायरी स्टेटस कोट्स का इस्तेमाल कर सकते है।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

 

#RIP Pagli Mashi's Death at Melaghar News - Who was Pagli Mashi? And how did he die and when? पगली माशी (Pagli Mashi) जिन्हे बहुत पूजा और माना जाता था, आज यानि 24 जून 2021 को 115 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Tripura’s Spiritual Leader Pagli Mashi Passes Away News

Pagli Mashi’s Death at Melaghar News

प्रसिद्ध आध्यात्मिक आत्मा पगली माशी का पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के एक आश्रम में निधन हो गया है। खबर फैलते ही सिपाहीजला जिले के मेलागढ़ स्थित आश्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए, और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब तीन बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अब पगली माशी के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके अनुयायियों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tripura’s Spiritual Leader Pagli Mashi Passes Away News

बताया जा रहा है कि पगली माशी (Pagli Mashi) की उम्र 100 साल से अधिक थी, और वह कई दिनों से बीमारियों से ग्रस्त थी, जिसके चलते आज उनका निधन हो गया है। गुरुवार को बोलता गुरुवार को रस्में पूरी करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है की पगली माशी के भारत और बांग्लादेश में लाखों अनुयायी है, आश्रम के लोगो ने बताया की उनकी तबीयत तीनो दिनों से सही नहीं थी। पगली माशी  निधन पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर एक शोक व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here