Home सुर्खियां Noida Twin Tower News Controversy Temple or New Building? | मंदिर या...

Noida Twin Tower News Controversy Temple or New Building? | मंदिर या नई बिल्डिंग ट्विन टावर वाली जमीन पर क्या बनेगा? शुरू हुआ विवाद!

नमस्कार दोस्तों, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा स्थित 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को विस्फोटक की सहायता से जमींदोज कर दिया गया था। लेकिन अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है कि इस खाली जमीन पर क्या बनाया जायेगा ? हैरान करने वाली बात यह की मामला अब कोर्ट में जाने तक की नौबत आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिस जमीन पर सुपरटेक द्वारा अवैध रूप से दो टावरों का निर्माण किया गया था, वहां अब क्या बनेगा इसको लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। तो चलिए इस विवाद के बारे में विस्तार में जानते है !

Netflix Top 10 Trending Movies and Web Series | नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में, इस हफ्ते देख सकते है !

Noida Twin Tower News Controversy Temple & Building, Temple or New Building What Will Be Built on Land of Twin Towers Matter Can Go To Court | मंदिर या नई बिल्डिंग ट्विन टावर वाली जमीन पर क्या बनेगा?
Twin Tower

Noida Twin Tower News Controversy Temple or New Building?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डर उस जगह पर एक नई आवासीय परियोजना विकसित करना चाहते है, वहीं दूसरी ओर बिल्डर के खिलाफ कोर्ट जाने वाले एमराल्ड कोर्ट के निवासियों का कहना है कि अगर सुपरटेक वहां एक और आवासीय प्रोजेक्ट पर काम करता है कि तो वे फिर अदालत का रुख करेंगे। अब यह विवाद सोशल मीडिया पर जा पहुंचा है और अब लोग उस स्थान पर मंदिर मनाने के लिए कह रहे है।

तेवतिया ने कहा, “सोसायटी परिसर के भीतर ट्विन टावर अवैध रूप से आ गए थे। उस जगह को हरियाली वाले स्थान के लिए निर्धारित किया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब हम वहां एक पार्क बनाने जा रहे हैं। वहां एक मंदिर बनाने के लिए भी कई लोगों ने सुझाव दिए हैं। हालांकि, हम सोसाइटी के लोगों की एक बैठक जल्द ही करने वाले हैं। उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।”

मंदिर, पार्क या नई बिल्डिंग ?

सोशल मीडिया पर अब एक बहस शुरू हो चुकी है की उस स्थान पर क्या बनना चाहिए, काफी लोगों स्थान पर मंदिर बनाने के लिए कह रहे हैं, तो कुछ लोग पार्क बनाने के लिए कह रहे हैं। लेकिन बिल्डर इन सब से अलग वहा एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए बोल रहे है, अब यह देखना है की किसके पक्ष में फैसला जाता है या इसके लिए भी मामले को कोर्ट में लेजाया जायेगा। आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, की उस स्थान पर क्या बनना चाहिए ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Fire Breaks Out in Delhi Rajouri Garden News Watch Video | राजौरी गार्डन इलाके में देर रात एक पंडाल में आग लग गई, जाने कारण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here