Home सुर्खियां नेपाल में दो जोरदार भूकम आये, जान माल का कोई नुकसान नही

नेपाल में दो जोरदार भूकम आये, जान माल का कोई नुकसान नही

नेपाल में दो जोरदार भूकम आये, जान माल का कोई नुकसान नही :- आज सुबह नेपाल फिर से हिल गया। दो भूकम वो भी 4.6 और 4.7 तीव्रता वाले ने नेपाल को पूरी तरह से हिला दिया वो भी सुबह सुबह। अभी तक वहा से कोई जान माल की घटना सामने नही आयी है।

 

नैशनल सिस्मोलोजिकल सेण्टर के अनुसार, पहला भूकम जो की 4.6 का था सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर आया था और दूसरा भूकम जो की 4.7 तीव्रता वाला था 10 बजकर 6 मिनट पर आया था।

पहले भूकंप का उपरिकेंद्र सेंट्रल नेपाल के सलु एरिया के आस पास था और वही दूसरे भूकंप का उपरिकेंद्र पश्चिमी नेपाल के स्वनर क्षेत्र के आस पास था।

अप्रैल २०१५ में आये भयानक भूकंप जोकि लगभग ८ तीव्रता वाला भूकंप था, ने नेपाल को पूरी तरह नष्ठ कर दिया। इस भूकंप की वजह से लगभग ९००० लोगो की जाने गयी थी और न जाने कितने लोगे गुमशुदा और बेघर हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here