Home सुर्खियां Navi Mumbai Building Collapse News | नवी मुंबई में ताश के पत्तों...

Navi Mumbai Building Collapse News | नवी मुंबई में ताश के पत्तों की तरह ढही 4 मंजिला इमारत, 1 की मौत!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई से एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जहां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मायानगरी मुंबई (Mumbai) से सटे नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में शनिवार की रात तकरीबन  7:30 बजे एक चार मंजिला इमारत (Navi Mumbai Building Collapse) थर-थरा कर गिर गई। बता दे की हादसे से पहले इमर हिलने लगी थी, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इमारत में रह रहे 32 लोग इमारत से बाहर आ गए थे, जभी 8 लोग बहार ही निकल रहे थे, तभी इमारत गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

Wall Collapsed in UP Lakhimpur Kheri News in Hindi | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दीवार ढह गई, 5 बच्चे दबे, 2 की मौत, 3 घायल

Navi Mumbai Building Collapse News In Hindi, CCTV Footage Video of Navi Mumbai Building Collapse, नवी मुंबई में ताश के पत्तों की तरह ढही 4 मंजिला इमारत, 1 की मौत!

Navi Mumbai Building Collapse News

दमकल विभाग के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के सभी लोगों को समय रहते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन जब सुबह मलबा हटाने का काम शुरू किया,  तब वहां एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी सामने आई है।जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

CCTV Footage Video of Navi Mumbai Building Collapse

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इमारत 25 वर्ष पुरानी थी, जो नवी मुंबई के कोपरखैरने के सेक्टर 10 में मौजूद थी। इमारत के मलबे के नीचे शव मिलने के बाद ध्यान पूर्वक इमारत के मलबे को हटाया जा रहा है। दमकल विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने इमारत में रह रहे सभी लोगों और आसपास के लोगों से मृतक के शव की पहचान करने के लिए कहा है।

नवी मुंबई में ताश के पत्तों की तरह ढही 4 मंजिला इमारत, 1 की मौत!

नवी मुंबई में स्थित चार मंजिला इमारत में कंपन होने के साथ ही इमारत में रहने लोगों ने भांप लिया था, और तुरंत इमारत को खाली कर लिया था, अधिकतर लोग इमारत से निकल चुके थे लेकिन कुछ लोग इमारत से निकल रहे थे, इसी दौरान ताश के पत्तों की तरह थरथरा कर इमारत गिर पड़ी। अगर समय रहते सभी लोग इमारत से बहार नहीं आते तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Noida Sector 21 Wall Collapse News in Hindi | नोएडा सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार में दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here