Home सुर्खियां Nagpur Temples Dress Code News: महाराष्ट्र के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड...

Nagpur Temples Dress Code News: महाराष्ट्र के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन कर जा सकेंगे कटी फटी पेंट, शॉट्स, स्कर्ट इत्यादि!

नमस्कार दोस्तों, नागपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र के शहर नागपुर शहर के चार मंदिरों के लिए ड्रेस कोड (Nagpur Temples Dress Code) जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब से इन मंदिरो में अगर आप फैशनेबल या आपत्ति जनक कपड़े पहनकर आते है तो आप दर्शन नहीं कर सके। तो चलिए जानते है यह फैसला क्यों लिया गया है ?

Nagpur Temples Dress Code News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ड्रेस कोड लागू करने (Nagpur Temples Dress Code) को लेकर महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने जानकारी दी है जिसके साथ ही अब शहर के गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पती मंदिर (कानोलीबारा) और हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) इस सूचि में शामिल किये गए है। इन मंदिरों में ड्रेस कोड का पालन होना है।

महाराष्ट्र के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन कर जा सकेंगे कटी फटी पेंट, शॉट्स, स्कर्ट इत्यादि!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवट ने बताया कि मंदिर के आसपास पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें यह लिखा हुआ है कि कटी-फटी जीन्स, स्कर्ट जैसे आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मंदिरों की पवित्रता की रक्षा करना है। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी ड्रेस कोड (Nagpur Temples Dress Code) के बारे में बात की जाती है।

लोगों ने किया फैसले का समर्थन!

इस फैसले के सामने आने के बाद काफी लोगों ने इसका समर्थन किया, और कहा की जब ऑफिस, कोर्ट, क्लब, स्कूल, इत्यादि स्थानों पर जाने के लिए ड्रेस कोड है तो मंदिरों में ड्रेस कोड भी होने चाहिए और इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस फैसले का लोग समर्थन कर रहे हैं। इस फैसले के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here