Home सुर्खियां Kargil में हो रही बौद्ध यात्रा का विरोध कर रहे हैं Muslim...

Kargil में हो रही बौद्ध यात्रा का विरोध कर रहे हैं Muslim Organization, क्यों बताया तनाव की वजह?

नमस्कार दोस्तों, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कारगिल में हो रही बौद्ध यात्रा का विरोध कर रहे हैं मुस्लिम संगठन, क्यों बताया तनाव की वजह? इन दिनों देश-विदेश में एक चर्चा बेहद जोरो शोरो पर है, लद्दाख स्थित कारगिल जिला मुख्यालय में एक बौद्ध यात्रा है। कारगिल के मुख्य बाजार में बने बौद्ध मठ को लेकर जो आंदोलन को लेकर हंगामा हो रहा है, बुद्धिस्ट के शांति यात्रा से इस्लामिक कट्टरपंथियों को ना जाने किस बात का डर सता रहा है, जिसका वह विरोध कर रहे है।

Muslim organizations are opposing the Buddhist pilgrimage in Kargil, why did they say the reason for the tension? | कारगिल में हो रही बौद्ध यात्रा का विरोध कर रहे हैं मुस्लिम संगठन, क्यों बताया तनाव की वजह?

Kargil Buddhist News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्राचीन गोंपा मठ का पूर्ण निर्माण चाहते हैं बौद्ध। मुसलमान कट्टरपंथियों के विरोध से मचा बवाल, आंदोलन के साथ बौद्ध समुदाय का शांति मार्च, लेकिन इस शांति मार्च से इस्लामिक कट्टरपंथियों संगठनों को हिंसा का डर सता रहा है। बौद्ध धर्म के लोग अपने प्राचीन गोंपा मठ के कौन निर्माण के लिए निकले, लकिन कारगिल में मौजूद मुसलमानों इस बात से एतराज जता रहे है।

कारगिल में हो रही बौद्ध यात्रा का विरोध कर रहे हैं मुस्लिम संगठन, क्यों बताया तनाव की वजह?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मगुरु चोस्कयोंग पालगा रिनपोछे अपने अनुयायियों के साथ यह यात्रा कर रहे हैं और उनका लक्ष्य कारगिल में एक विवादास्पद स्थल पर एक मठ का पत्थर रखना है।इस पर कुछ मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे कारगिल में माहौल खराब हो जाएगा। जिसके बाद कारगिल में तनाव की स्थिति बन गई है, इस विवाद पर केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी चर्चा होने लगी है।

उधर लेह से निकली शांति यात्रा कारगिल के नजदीक मुलबेख मुख्यालय पहुंच गई है। बौद्ध समुदाय द्वारा निकाली गई रैली में 1000 से अधिक लोग शामिल हुए है, इस यात्रा की शुरुआत 31 मई 2022 को हुई थी, और यह 14 जून को मुस्लिम बहुल कारगिल में खत्म होगी।  अब यह देखना होगा कि सरकार इस पूरे विवाद पर क्या फैसला लेती है? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here