नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए ब्लास्ट हो गया है, जिसमे अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं, 8 लोग रक्सौल के अस्पताल में भर्ती हैं। पहली चिमनी फुंकाई के बाद मजदूर आग लगने के बाद जश्न मना रहे थे, इसी दौरान चिमनी में जोरदार धमाका (Motihari Chimney Blast in Bihar) हो गया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Motihari Chimney Blast in Bihar News in Hindi
इसके अलावा इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए ₹50000 की रात राशि दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिमनी ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है। बता दे की बिहार में यह हादसा शुक्रवार शाम को रामगढ़वा थाना इलाके के नरीरगिर गांव में हुआ। इस हादसे की सुचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, और बचाव अभियान को शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे के नीचे से लोगों को निकाला गया, और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
इस कारण से रोका गया था रेस्क्यू ऑपरेशन!
लेकिन रात के समय अंधेरा होने के कारण और कोहरा कम होने के कारण बचाव अभियान को रोक दिया गया था, एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और मलबे के नीचे से दबे लोगों को निकाला गया। अभी भी मलबे को हटाया जा रहा है और तलाश की जा रही है। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है।
बिहार के मोतिहारी में चिमनी ब्लास्ट, मालिक समेत 9 की मौत
अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक ईंट भट्ठे की चिमनी को जलाने के लिए आग लगाई गई थी। आग से धुआं चिमनी के ऊपर तक गया। ईंट भट्ठे के मालिक और मजदूर एक साथ बैठकर धुआं देख रहे थे। पहली चिमनी की फुंकाई अच्छे से हो गई, जिसकी खुशी में मिठाई मजदूरों को बांटी गई, लेकिन अचानक भट्टी में जोरदार ब्लास्ट (Motihari Chimney Blast in Bihar) हो गया हॉलीडे भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कई मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों में भट्टी का मालिक भी शामिल है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।