Home सुर्खियां Mosque Explodes Again in Afghanistan News in Hindi – अफगानिस्तान में फिर...

Mosque Explodes Again in Afghanistan News in Hindi – अफगानिस्तान में फिर मस्जिद में हुआ विस्फोट, 37 की मौत

नमस्कार दोस्तों दक्षिण अफगानिस्तान के एक प्रान्त के मस्जिद में जुम्मे के नमाज के दौरान आत्मघाती हमलवारो ने विस्फोट कर दिया। इस हादसे में 37 लोगो की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने जानकारी दी है की नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया गया है की मरने वालों की संख्या बड़ भी सकती है। नाम के चश्मदीद ने बताया है कि 4 आत्मघाती हमलावरों ने इमाम बाड़े पर हमला किया था। 2 हमलावरों ने सुरक्षा द्वार पर खुद को उड़ा दिया ताकि 2 अंदर जाकर हमला कर सके।

Suicide bombers detonated a mosque in a province in southern Afghanistan during Friday prayers. 37 people died in this accident and more than 70 people were injured.

Mosque Explodes Again in Afghanistan News in Hindi

विस्फोट करने के समय पर मस्जिद में बड़े संख्या में लोग मस्जिद में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उस समय करीब 500 लोग मौजूद थे। एक हफ्ते पहले भी इसी प्रकार के मौत के खेल को अंजाम दिया गया था। इसमें करीब 46 लोगो की मौत हो गई थी। आपको बताना चाहते है की हाल ही में हुए इस बम विस्फोट की जाँच पड़ताल चल रही है। अभी तक यह नहीं पता चला है की विस्फोट के पीछे किसका हाथ था। जुम्मे के दोपहर में होने वाली नवाज में बड़ी मात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग हिस्सा लेते है।

Suicide bombers detonated a mosque in a province in southern Afghanistan during Friday prayers. 37 people died in this accident and more than 70 people were injured.

इसी बीच आत्मघाती हमलवारो ने विस्फोट कर दिया था। विस्फोट होते ही आसपास के इलाकों में अफड़ा तफडी मच गई थी। घायल हुए लोगो को अस्पताल सेवा का प्रबंध कराया गया है। पुलिस जाँच पड़ताल में व्यस्त हैं कि आखिरकार विस्फोट के पीछे किसका हाथ है। जैसे ही कोई बड़ी जानकारी सामने आती है आपको बताया जाएगा। फिलहाल जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें यही बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के कंधार शहर में यह हादसा हुआ था। हादसे के दौरान मस्जिद में कितना बड़ा नुकसान हुआ है उसकी तस्वीर भी आज की जानकारी में दिखाई गई है।

नुकसान हुई मस्जिद को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। यह पहला हादसा नही है इससे पहले भी बहुत बार इस प्रकार का हादसा हो चुका है। जिसमे तकरीबन 46 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। आज की जानकारी को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। नए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here