जहरीली शराब के सेवन से यूपी और उत्तराखंड में 40 से अधिक लोगों की मौत: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने की वजह से 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर है| उत्तराखंड के के तीन जिलों में जहरीली शराब के सेवन से 45 लोगों की मौत होने की खबर है| उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की झबरेड़ा एरिया में स्तिथ बालापुर गांव में एक व्यक्ति की तेरहवीं के अवैध शराब परोसी गई थी जिसका सेवन करने के बाद के कई लोगों की तबियत खराब हो गई| बालपुर गांव में 16 लोगों की मौत होने की खबर है|
वहीं सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक पांडे ने बताया की, ‘अब तक मरने वालों की संख्या 18 पहुँच गई है। 42 लोगो का इलाज चल रहा है।’ इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 2 आबकारी निरीक्षक, 2 आबकारी सिपाही और 3 पुलिस उपनिरीक्षकों और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
Saharanpur District Magistrate Alok Pandey on deaths after consuming illicit liquor: The death toll has risen to 18 so far. 42 people are still under treatment at the hospital. (08.02.2019) pic.twitter.com/GjubCavarb
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2019
SSP दिनेश कुमार ने बयान देते हुए बताया की, ‘हमने इस पर गौर करने के लिए 3 टीमें गठित की है। हम यहां लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। इस मामले की जाँच जारी है| इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
Banda: Police conducted raids at different locations in the district last night, in connection with sale of illicit liquor. ASP Banda Lal Bharat Kumar Pal says, “We’ve seized large quantity of country made&illicit liquor. It’ll be done tomorrow too, 15 teams have been designated” pic.twitter.com/Ts9zlCMAk9
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2019
कुशीनगर इलाके में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की पुष्टि हुई है| बांदा सहित राज्य के अलग इलाके में छापे मारी जारी है, इन छापेमारी में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है|
उत्तराखंड के आबकारी और वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने घटना की न्यायिक जाँच के आर्डर दिए है| बता दें की यह घटना एक मृत व्यक्ति की तेरहवीं के दिन घटित हुई है| तेरहवीं में कई लोग शामिल हुए थे और शराब भी परोसी गई थी| शराब पीने के बाद कई लोगों को उल्टी होने पर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया| जिसके बाद जहरीली शराब के सेवन की घटना सामने आई|
इस घटना पर राज्य के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर दुःख प्रकट किया है| सीएम ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती लोगों को हर संभव मदद करने के आश्वासन दिया|