Home सुर्खियां रियल एस्टेट कारोबारी मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, विदेश भागने...

रियल एस्टेट कारोबारी मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, विदेश भागने की तैयारी में था

रियल एस्टेट कारोबारी मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, विदेश भागने की तैयारी में था :- दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक अफेंसिव विंग ने मनप्रीत सिंह चड्डा उर्फ मोंटी चड्डा को बुधवार रात को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मोंटी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें की मोंटी चड्डा शराब कारोबारी मरहूम पोंटी चड्डा का बेटा है जो विदेश भागने की फ़िराक में था। जिसे बिधवार को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू ने मनप्रीत को बुधवार की रात को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया जब वह विदेश भागने की जुगत में था। मोंटी पर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है और अब वह विदेश भागने वाला था। मोंटी को ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर जारी पुलिस के अलर्ट के दौरान एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। मोंटी अपने मनसूबे में कामयाब हो पता उससे पहले उसे एयरपोर्ट पर ही धरदबोच लिया गया।

मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

मोंटी चड्डा पर लोगों से 100 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पहले मोंटी ने लोगों को फ्लैट देने की एवज में करोड़ो रूपये लिए और फिर लोगों को फ्लैट भी नहीं दिया गया। मोंटी ने 19 लाख रूपये में नोएडा में फ्लैट देने प्लान बनाया और फिर कई लोगों से उसने पैसे लिए, मोंटी ने लोगों को घर भी दिया और पैसे भी वापस नहीं किए। मोंटी ने लोगों की गाड़ी कमाई को लेकर भागने का प्लान बनाया था लेकिन पुलिस की सतर्कता से मोंटी को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि वर्ष-2012 में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की आपसी गोलाबारी में मौत हो गई थी। दोनों भाई के बीच संपत्ति के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था। उस दौरान उत्‍तराखंड अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष के गार्ड ने हरदीप को गोली मारी थी। गार्ड के पास कुल 25 राउंड गोलियां थी। हत्या के बाद पुलिस ने शराब कारोबारी पांटी चड्ढा के पहले पोस्टमार्टम के गड़बड़ी पाए जाने के बाद उसका दोबारा पोस्टमार्टम करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here