Home सुर्खियां Mohd Ghori Death In Hindi | पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें गंवाने के...

Mohd Ghori Death In Hindi | पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें गंवाने के बावजूद मोहम्‍मद ग़ोरी को मौत के घाट उतार दिया था !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारी Mohd Ghori Death In Hindi के बारे में, जिसमें हम जानेगे की मोहम्मद गोरी की मृत्यु कैसे, कब, किसके द्वारा हुई थी, साथ ही साथ यह भी जानेगे की आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी कौन था ? जैसे कि आप सभी को मालूम है बसंत पंचमी का त्यौहार भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, बसंत पंचमी भारत के बड़े त्योहारों में से एक है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार  बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था, इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है, वसंत पंचमी के दिन ही दिल्‍ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और पराक्रम के लिए भी जाना जाता है, तो चलिए जानते है इस दिन ऐसा क्या हुआ था ?

Muhammad Ghori Death In Hindi, Mohd Ghori Death In Hindi, Prithviraj Chauhan Killed Muhammad Ghori, Who was Muhammad Ghori who invaded India Death Reason More Details

Mohd Ghori Death In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम हिन्दूराजा के रूप में प्रसिद्ध सम्राट पृथ्वीराज चौहान मात्र 15 वर्ष की आयु में राज्य की भागदौड़ को संभाल लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1192 ईसवीं में बसंत पंचमी के दिन ही पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें न होने के बावजूद अपने दुश्‍मन मोहम्‍मद ग़ोरी को मौत के घाट उतार दिया था। मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान जी को बंधक बना लिया तो और उनको इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया, जिसके लिए मोहम्मद गोरी ने कई कड़े कदम उठाएं, इसमें से एक मोहम्मद गोरी की आंखें निकालना था । मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान की आंखों में गरम लोहे के सरिए डाल दिए थे, जिसके चलते हैं उनकी आंखें चली गई थी। लेकिन इसके बावजूद पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी का वध किया, जोकि एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है।

Muhammad Ghori Death In Hindi

इतिहासकारों के मुताबिक पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच तराइन के मैदान में दो बार युद्ध हुआ था, पहले युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को धूल चटा दी थी, पृथ्वीराज ने युद्ध जीतने के बावजूद मोहम्मद गौरी की जान बख्श दी थी, लेकिन जब दूसरा युद्ध हुआ तो पृथ्वीराज चौहान को हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया और पृथ्वीराज को अपने साथ अफगानिस्तान ले गए, र वहां उनकी आंखें फोड़ दीं।

बताया जाता है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्‍दभेदी बाण चलाने में काफी अच्छे थे, वह केवल आवाज सुनकर किसी पर भी तीर चला सकते थे। मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को मृत्युदंड देने से पहले उनके शब्दभेदी बाण की कला को देखना चाहता था, इसी दौरान पृथ्वीराज के साथी कवि चंदबरदाई ने ग़ोरी को ऊंचे स्थान पर बैठकर तवे पर चोट मारकर संकेत करने का परामर्श दिया, मोहम्मद गोरी चंदबरदाई की बात मान गया और वैसे ही किया तभी चंदबरदाई ने पृथ्वीराज को  संदेश देते हुए कहा “चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण। ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान ॥”

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म क्यों देखनी चाहिए?

अगर आप सम्राट पृथ्वीराज चौहान की महान गाथा, और आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के अत्याचारों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख सकते है, जिसमे काफी कुछ दिखाया गया है की कैसे पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी का वध किया था। इसी प्रकार की तमाम जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here