नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली अपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन चुका है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन दिल्ली में अपराधी घटनाएं होती रहती है। अब ताजा मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके से सामने आया है, जहा युक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी (Miscreants Shot Woman Dead in Jaitpur Delhi) गई।मृतक युक्ति की पहचान पूजा यादव के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक शुक्रवार रात करीब नौ बजे दो अज्ञात बदमाश युवती के घर में दाखिल हुए और उसे गोली मारकर फरार हो गए। इसके तुरंत बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। तो चलिए जानते हैं कौन थे आरोपी और लड़की से क्या संबंध था?
Miscreants Shot Woman Dead in Jaitpur Delhi
बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोगों ने बदमाशों की मोटरसाइकिल का पीछा किया और मोटरसाइकिल को पकड़ लिया, लेकिन दोनों बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश चेहरे पर मास्क लगाकर आए थे। चेहरे को छुपा कर ही बदमाशों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद परिवार को रो रो कर बुरा हाल है, साथ ही जैतपुर इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माल बना हुआ है।
Who is Yogesh Kadyan: रेड कॉर्नर नोटिस से घिरे 19 साल के योगेश कादयान की कहानी कैसे बन गई?
दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
इस बात को झूठलाया नहीं जा सकता की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि बदमाश किसी भी हत्या की वारदात को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले शुक्रवार को सेंट्रल दिल्ली से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें नाबालिग ने हत्या कर दी गई थी। यह घटना दिल्ली के नबी करीम थाना इलाके के मुल्तानी ढांडा की थी। जहां बीती रात को युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नाबालिग आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था। हालांकि अभी तक हत्या करने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।