Home सुर्खियां राजस्थान के जोधपुर में मिग-27 UPG विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर में मिग-27 UPG विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर में मिग-27 UPG विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित: राजस्थान के जोधपुर इलाके में अपने रूटीन मिशन के दौरान मिग 27 एयरक्राफ्ट विमान के क्रेश होने की खबर है| इस घटना से जुड़ी तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जरिए सामने आई है| मिली जानकारी के मुताबिक मिग 27 यूपीजी अपने रूटीन मिशन पर था इस बीच सिरोही में गोड़ाना इलाके में विमान क्रेश हो गया|

राजस्थान के जोधपुर में मिग-27 UPG विमान क्रेश, पायलट सुरक्षित

फिलहाल इस दुर्घटना से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं मिल सकी है| इस विमान में सवार पायलट के सुरक्षित बचने की खबरें मिल रही है| शुरुआत जाँच में पता चला है की किसी की जान नहीं गई है| इस घटना से जुड़ी अन्य जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है|

भारतीय वायु सेना का यह विमान आज रविवार सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर उटरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चंद समय बाद ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की शिकायत मिली जिसके बाद यह जोधपुर से 120 किमी दक्षिण में जाकर यह विमान क्रेश हो गया| इंडियन एयरफोर्स ने बताया की इस विमान हादसे की जाँच की जा रही है|

यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटना का शिकार हुए हो| कुछ समय पहले ही राजस्थान के बीकानेर के पास शोभासर गांव में मिग 21 विमान क्रेश हुआ था| इस हादसे में विमान का पायलट बड़ी मुश्किल से बचा था| जिसकी जाँच कोर्ट के द्वारा करवाए जाने की बात कही गई थी| इस विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिग से पहले ही हादसे का शिकार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here